भोपाल । केंद्र सरकार द्वारा लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल किए जाने की घोषणा से चाइल्ड हेल्पलाइन की परेशानी बढ गई है। हेल्पलाइन पर बालिग लड़कियों की शादी रुकवाने संबंधी आने वालों कॉलों की संख्या बढ गई है। बीते दो माह में यहां 19 लोगों ने फोन कर बालिग लड़कियों की शादी बाल विवाह समझकर रुकवाने की सूचना दी है। मौके पर जब टीम पहुंचती है तो दस्तावेज की छानबीन के बाद लड़की बालिग निकलती है, इसके बाद शिकायतकर्ता को काल कर बताया जाता है कि अभी कानून लागू नहीं हुआ है, इसलिए विवाह वैध है।

चाइल्ड लाइन के मुताबिक अभी शादियों का सीजन है तो बाल विवाह की भी काफी सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं। हाल ही में करीब आठ से 10 मामले बाल विवाह के सामने आए हैं। इस दौरान ही लोग 21 साल की उम्र की घोषणा के अनुसार शादी को बाल विवाह समझ रुकवाने के लिए काल कर रहे हैं। इस संबंध में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि ऐसे भी कई मामले आए हैं, जिनमें लड़कियां खुद ही शादी नहीं करने के लिए चाइल्ड लाइन में अपने परिचितों से काल करवा रही हैं। मामले जिनमें टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा नजीराबाद क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति ने 28 जनवरी को बाल विवाह होने की सूचना दी।

जब टीम जाकर लड़की की उम्र संबंधी दस्तावेज देखा गया तो इसके अनुसार लड़की की उम्र 18 साल नौ माह पाई गई। इसके बाद शादी संपन्ना हुई। शाहजहांनाबाद क्षेत्र की युवती ने अपनी सहेली से चाइल्ड लाइन में काल करवाकर 13 फरवरी को होने वाले शादी को रुकवाने की कोशिश की। विवाह स्थल पर पहुंचने के बाद साफ हुआ कि लड़की बालिग थी। मौके पर लड़की ने बताया कि उसे लगा था कि कानून लागू हो गया है। वह अभी पढ़ना चाहती है और शादी नहीं करना चाहती है, इसलिए काल करवाया। टीटी नगर थाना क्षेत्र में एक लड़की की शादी मई माह में होनी है। जनवरी में उसकी सगाई थी। एक अज्ञात व्यक्ति की सूचना पर टीम ने पता किया तो लड़की 18 साल दो माह की निकली। ऐसे में फिर से अज्ञात व्यक्ति को काल कर उसे समझाया गया कि यह शादी बाल विवाह नहीं है।

इस बारे में चाइल्ड लाइन के समन्वयक राशि आसवानी का कहना है कि शादी के नए कानून को लेकर लोगों में असमंजस जैसी स्थिति है। कई लोगों को लगता है कि कानून लागू हो चुका है। ऐसे में वह बालिग लड़कियों की शादी रुकवाने में भी काल कर रहे हैं। टीम के पहुंचने पर पता चलता है कि यह बाल विवाह नहीं है। टीम लोगों को समझा रही है कि अभी यह कानून लागू नहीं हुआ है।