कोरिया। नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी के मामले सामने आते रहते हैं। अब पुलिस को ऐसे ही मामले का एक आरोपी आखिर हाथ लग गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना चिरमिरी क्षेत्र में 5 साल पुराने चर्चित धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को कोरिया पुलिस रायपुर सेंट्रल जेल से लेकर आई है। आरोप है कि नौकरी का झांसा देकर आरोपी ने कई जिलों में ठगी की है। ठग इतना शातिर है कि वह पहले जेल जाते समय पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका था। पुलिस ने बताया कि कोरिया कॉलरी के पंचराम की रिपोर्ट पर चिरमिरी थाना में  26 सितंबर 2016 को मामला दर्ज किया गया था। जिसमें बताया गया था कि आरोपी विष्णु गुप्ता ने अपने साथियों के साथ कई लोगों को नौकरी दिलवाने का झांसा देकर उनसे लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है, लेकिन आरोपी विष्णु गुप्ता के खिलाफ थाना पत्थलगांव जिला जशपुर, थाना कोटा जिला बिलासपुर व थाना धरसींवा जिला रायपुर में भी धोखाधड़ी से संबंधित अपराध दर्ज होने के कारण आरोपी विष्णु गुप्ता को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर जिला जेल जशपुर में व उसके बाद सेंट्रल जेल रायपुर में निरुद्ध कर चुकी थी और जेल में बंद रहने के कारण चिरमिरी थाना पुलिस प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी।