भोपाल। क्राइम ब्रांच टीम ने हत्या के प्रयास के मामले में बीते चार महीने से फरार बदमाश को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।

जानकारी के अनुसार बदमाश शरीफ उर्फ बच्चा अशोका गार्डन इलाके का आदतन अपराधी है। जिसके खिलाफ शहर के अनेक थानो मे दर्जनो संगीन मामले दर्ज है। आरोपी बीते चार महीने से हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहा था।

उसकी गिरफ्तारी पर तीन हजार का इनाम भी घोषित था। टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर बीती रात बदमाश को घेराबंदी कर दबोच लिया ओर आगे की कार्रवाई के लिए अशोका गार्डन पुलिस के हवाले कर दिया।