सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : थप्पड़ कांड के बाद हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद चुने जाने के बाद कंगना रनोट सद्गुरु के कोयंबटूर आश्रम पहुंची हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीरें शेयर की है। जिसमें वह सद्गुरु का आशीर्वाद लेती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने ईशा फाउंडेशन सेंटर के कैंपस में टहलते हुए सफेद बॉर्डर और मोटिफ वाली हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी। उन्होंने ईशा फाउंडेशन सेंटर को अपना हैप्पी प्लेस भी बताया। इससे पहले कंगना आदियोगी के दर्शन करने पहुंची थीं।

कंगना रनोट काफी स्पिरिचुअल हैं। वो अक्सर ही मंदिर दर्शन पर निकल पड़ती हैं और जब भी मौका मिलता है, सद्गुरु का आशीर्वाद लेने पहुंच जाती हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में सद्गुरु चेयर पर बैठे हैं, और एक्ट्रेस उनके चरणों में बैठीं स्माइल करती दिखीं। एक्ट्रेस की यह तस्वीर फैंस का ध्यान खींच रही है।

बीते दिनों उनकी जिंदगी में काफी बदलाव आया है। उन्होंने मंडी लोकसभा सीट से अपने प्रतिद्वंद्वी विक्रमादित्य सिंह को 74,755 वोटों से हरा कर जीत हासिल की है। इस जीत को लेकर एक्ट्रेस काफी भावुक थीं और उन्होंने कहा कि उनकी मातृभूमि ने उन्हें वापस बुला लिया है।

मंडी लोकसभा सीट से जीतने के बाद कंगना रनोट चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थीं। तभी एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान CISF की महिला कॉन्स्टेबल के साथ बहस हुई और उसने थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ मारने वाली CISF की महिला कॉन्स्टेबल का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वो कह रही है, ‘कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपए की खातिर लोग किसान आंदोलन में बैठ रहे हैं। जब उसने यह बयान दिया तो मेरी मां भी वहां बैठी थी।’महिला कॉन्स्टेबल का नाम कुलविंदर कौर है। इस घटना के बाद उसे नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ अभी रिलीज होनी है। लोक सभा चुनाव की वजह से फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई थी। फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा जल्द ही की जाने की उम्मीद है। एक्ट्रेस ने इस फिल्म को खुद ही प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी।