भोपाल। अपराधों की रोकथाम हेतु वाहन चोरी, नकबजनी की घटनाएं रोकने एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गए दिशा निर्देश के पालन में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा मुखबिर तंत्र विकसित किया जाकर वाहन चोर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 20.01.21 को जरिये मुखबिर सूचना मिली की एक व्यक्ति मो.सा. हीरो डिलेक्स जिसका रजिस्ट्रेशन नं. MP/40/MU/2202 है, कबाड़खाना रोड़ पर लेकर खड़ा है जिसे कम कीमत मे बेचने का कह रहा है। प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु उनि. अयाज चांदा के कुशल नेतृत्व वाली टीम गठित कर मुखबिर के बताये कबाड़खाना रोड़ भेजी गई जहाँ मुताबिक सूचना के संदेही मो.सा. हीरो डीलक्स MP40MU2202 लेकर खड़ा दिखा, जिसे योजनाबद्ध तरीके से पुलिस टीम द्वारा बामुश्किल घेरा बंदी कर पकडा गया।
नाम पता पूछने पर संदेही ने अपना नाम *दीपक तंबोली(चौरसिया) पुत्र स्व. किशोर तंबोली उम्र 26 वर्ष निवासी म.न.25 गली न.03 रतन कलोनी जेल रोड़ थाना निशातपुरा भोपाल* का होना बताया संदेही के कब्जे से मिली मो.सा. का परिवहन विभाग की वेबसाईट पर जानकारी प्राप्त कर वाहन की तस्दीक की गई जिस पर उक्त मो.सा. कीमती 50,000 रूपये की थाना निशातपुरा क्षेत्रान्तर्गत कृषक नगर से चोरी होना पाया जाने पर धारा 41(1-4)जा.फौ./379 भादवि. मे उक्त मो.सा. को जप्त किया गया है आरोपी से अन्य वाहन चोरी की घटनाओ के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।
भूमिका – वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर, उनि. अयाज चांदा, सउनि. सतेन्द्र चौबे, प्र.आर.409 बृजेश निगम, आर.3468 शैलेन्द्र चंदेल,आर.3440 सुरेन्द्र सिरसाम की सराहनीय भूमिका रही है ।