भोपाल। आवेदक शेखर पटेल पिता चंदर सिंह पटेल नि0 ई-6/77 अरेरा काँलोनी भोपाल द्वारा वरिष्ठ कार्यालय मे एक शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत कर शिकायत की गई कि अनावेदक मयंक वर्मा द्वारा होशंगाबाद स्थित अपनी फर्म बालाजी इंटरप्राईजेज के फर्जी दस्तावेज दिखाकर कृषि उपकरण व्वसाय हेतू पार्टनरशिप के नाम पर अलग-अलग समय पर बैंक के माध्यम से व नगद 55 लाख रूपये लेकर अमानत मे खयानत व धोखाधड़ी करने के संबध मे शिकायत की गई है।
उक्त शिकायत आवेदन पत्र की जांच पर पृथम दृष्टतया अनावेदक मयंक वर्मा के द्वारा आवेदक के साथ धोखाधड़ी एवं अमानत मे खयानत का अपराध घटित करना पाया जाने से आऱोपी मयंक वर्मा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 34/22 धारा 406,420 भा.द.वि. कायम कर विवेचना मे लिया गया है।
प्रकरण की विवेचना मे आरोपी मयंक वर्मा की तलाश की जाने पर आरोपी अपना मोबाईल फोन बंद कर अपने घर यशोदा विहार कोलार भोपाल से फरार मिला। इस पर आरोपी के परिजन से आरोपी के बारे मे पुछताछ की जाने पर परिजन द्वारा पुलिस पर अपना ऊंचा राजनैतिक रसूख बताते हुये पुलिस के साथ असहयोगात्मक रवैया अपनाते हुये पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिस की गई।
उक्त शातिर आरोपी की पतारसी हेतू उसके घर के पास सादा वस्त्र मे पुलिस टीम तैनात की गई, उसी दौरान जैसे ही आरोपी अपना हुलिया बदलकर अपने परिजन से मिलने घर पर आया पुलिस टीम ने तत्परता से आरोपी मयंक वर्मा को अपराध धारा सदर मे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय पेश कर न्यायालय से आरोपी को पुलिस रिमांड लिया जाकर आरोपी से अपराध धारा सदर के मसरूका की जानकारी ली जाने पर आरोपी द्वारा फरियादी से प्राप्त 55.00 लाख रूपये हरदा, होशंगाबाद व भोपाल मे अलग-अलग व्यक्तियो को ब्याज पर ऊधार देना बताया है जिस संबध तस्दीक की जा रही है। आरोपी को पुलिस रिमांड उपरांत न्यायालय पेश किया गया है।
नाम/पता गिरफ्तारशुदा आरोपी-
मयंक वर्मा पिता संजय वर्मा उम्र 33 वर्ष नि0 रसूलिया डबल फाटक होशंगाबाद, हाल पता – बी-1, यशोदा परिसर कोलार रोड़ भोपाल।
उक्त कार्यवाही मे थाना हबीबगंज के नेतृत्व मे थाना हबीबगंज टीम सउनि मनोज यादव, कार्य0 प्र0आर0 राघवेन्द्र भास्कर, कार्य0 प्र0आर0 ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, आर0 अमित व्यास व म0आऱ0 अदिति ठाकरे की सराहनीय भूमिका रही है ।