सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सोशल मीडिया पर कई दिन से यह खबरें हैं कि थलपति विजय और रजनीकांत के बीच विवाद चल रहा है। अब रजनीकांत ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है और इन खबरों को अफवाह करार किया है। उनका कहना है कि विजय के साथ उनका कोई कॉम्पिटिशन नहीं है। विजय उनकी आंखों के सामने बड़े हुए हैं।

कैसे शुरू हुई अनबन की खबरें?

पिछले साल जुलाई में फिल्म जेलर के ऑडियो लॉन्च इवेंट में रजनीकांत के एक भाषण के बाद से रजनीकांत (थलाइवर) और थलपति विजय के फैंस आमने-सामने आ गए। दरअसल, इस दौरान रजनीकांत ने एक कहानी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने कौवे का जिक्र किया जो बाकी पक्षियों को गिराने की कोशिश करता है। मगर, कभी भी उनसे ऊपर उड़ने वाले बाजों की ऊंचाई तक नहीं पहुंच पाता है।

कुछ लोगों का लगा कि रजनीकांत विजय के बारे में बात कर रहे हैं, जिस वजह से दोनों स्टार्स के फैंस के बीच तनाव पैदा हो गया। फिर इसे लोग दोनों स्टार्स की पर्सनल रिलेशन से भी जोड़ने लगे।

रजनीकांत बोले- विजय मेरी आंखों के सामने बड़े हुए हैं

फिल्म लाल सलाम के इवेंट के दौरान अनबन की खबरों पर रजनीकांत ने कहा, ‘कौवे-चील की कहानी को सोशल मीडिया पर गलत तरीके से परोसा गया। अफवाह फैला दी कि यह सारी चीजें विजय के खिलाफ हैं। यह बहुत निराशाजनक है। विजय मेरी आंखों के सामने बड़े हुए हैं।

एक बार अपनी फिल्म की शूटिंग विजय के घर में की थी

बातचीत के दौरान उन्होंने विजय के घर पर अपनी पुरानी फिल्मों में से एक की शूटिंग को भी याद किया। उन्होंने आगे कहा, ‘फिल्म धर्मथिन थलाइवन की शूटिंग विजय के घर हुई थी और वो 13 साल के थे। शूटिंग के दौरान वो मुझे ऊपर से देख रहे थे।

शूटिंग के बाद एसए चन्द्रशेखर ने उन्हें मुझसे मिलवाया और कहा कि विजय का भी एक्टिंग में रुझान है। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं विजय से कहूं कि वो पहले अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। तब मैंने विजय को पहले स्कूलिंग खत्म करने की सलाह दी थी।

रजनीकांत ने की विजय की तारीफ

रजनीकांत ने आगे विजय की तारीफ में कहा कि उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि विजय आगे राजनीति में कदम रख रहे हैं और हमारे बीच कोई कॉम्पिटिशन नहीं है। उन्होंने कहा- यह कहना अपमानजनक है कि हम एक-दूसरे के कॉम्पटीटर हैं। मैं अपने फैंस से रिक्वेस्ट करुंगा कि वो हम दोनों की तुलना ना करें।