सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र स्थित स्मृति स्थल भदभदा पर ठाकरे की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का दिन भर आना जाना लगा रहा।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने भी दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ स्मृति स्थल पर जाकर श्रद्धेय ठाकरे को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए, इस अवसर पर विधायक सबनानी ने ठाकरे के जीवन में पार्टी के लिए समर्पण और अपने साथ ठाकरे के से जुड़े प्रसंग कार्यकर्ताओं को बताएं। सबनानी ने कहा कि ठाकरे जी ने अपना पूरा जीवन ही पार्टी के लिए समर्पित कर दिया था, उन्हीं के कारण आज मध्य प्रदेश भाजपा का अभेध किला बन गया है, श्रद्धेय ठाकरे जी ने कई बार मध्य प्रदेश और अब छत्तीसगढ़ को पैदल चल के नापा है,और संगठन को गढ़ने में अपना अमूल्य योगदान दिया है, मुझे भी कई अवसरों पर श्रद्धेय ठाकरे जी के साथ काम करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
ऐसे कई छोटे बड़े प्रसंग हैं जो मेरे जीवन के लिए विशेष यादगार बन गए हैं संगठन के प्रति समर्पित होकर काम करने की जो भावना मेरे अंदर है वह श्रद्धेय ठाकरे जी के कारण ही हैं, पार्टी की सदस्यता अभियान के लिए में एक बार ठाकरे जी से मिलने दिल्ली गया और उन्हें पार्टी का सदस्य बनने के लिए निवेदन किया, श्रद्धेय ठाकरे जी ने कहा कि भैया मुझे तो दिल्ली वालों ने ही सदस्य बना लिया है, पर मैंने कहा कि नहीं आप मध्य प्रदेश के हैं और आपकी सदस्यता तो हमारे द्वारा ही की जाएगी इसलिए आपकी में सदस्यता करूंगा, ठाकरे ने मेरे द्वारा सदस्यता ली और जब मैं जाने लगा तो बोले भगवानदास सदस्यता की राशि तो ले लो, मैंने कहा नहीं राशि में स्वयं मिला दूंगा तो उन्होंने कहा कि नहीं चाहे कितना भी बड़ा पार्टी का पदाधिकारी हो उसे सदस्यता की राशि स्वयं देना चाहिए और आप लोग को लेना भी चाहिए इससे पार्टी के प्रति अपने कर्तव्य बोध का भाव बना रहता है।
श्रद्धेय ठाकरे ने जो सिक्के मुझे सदस्यता राशि के रूप में दिए थे वह आज भी मेरे पास एक अमूल धरोहर के रूप में सुरक्षित रखे हैं। ऐसे भी कई और प्रसंग हैं जो मेरे साथ जुड़े हुए। अभी संगठन पर्व पर दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मध्य प्रदेश का जब सम्मान हुआ तो, वहां भी कहा गया कि यहां तो कुशाभाऊ ठाकरे के प्रदेश के लोग हैं जहां संगठन बनाया नहीं गढा जाता है। बूथ विस्तार की जो व्यवस्था है वह श्रद्धेय ठाकरे को ही समर्पित है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी जिला कार्यालय प्रभारी राजू अनेजा महापौर परिषद सदस्य जगदीश यादव पार्षद बृजुला सचान पार्षद आरती अनेजा वरिष्ठ भाजपा नेता लीलेद्र मारण मंडल अध्यक्ष पारस नरवरिया मंडल अध्यक्ष सोनू पालीवाल मंडल अध्यक्ष मुकेश देहाड़े मंडल अध्यक्ष हेमंत बडगैया आशा पारोचे वंदना परिहार सीमा सहित बड़ी संख्या में दक्षिण पश्चिम विधानसभा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
#ठाकरे_जी #भगवानदास_सबसानी #पार्टी_समर्पण #राजनीति_समाचार