सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टेस्ट खेलने वाले अपने खिलाड़ियों की फीस बढ़ाने का फैसला किया है। फिलहाल खिलाड़ियों को एक टेस्ट खेलने के 15 लाख रुपए मिलते हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट अनुसार, IPL के बाद खिलाड़ियों की टेस्ट मैच फीस बढ़ाई जाएगी। टेस्ट के मुकाबले खिलाड़ियों को एक वनडे के 6 लाख और एक टी-20 मुकाबले के लिए खिलाड़ियों को 3 लाख रुपए मिलते हैं।

रेड बॉल क्रिकेट को बढ़ाने के लिए फैसला लेंगे

BCCI ने खिलाड़ियों की फीस बढ़ाने का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। अगली मीटिंग में अगर प्लान अप्रूव हुआ तो BCCI के कॉन्ट्रैक्टेड प्लेयर्स को नए स्ट्रक्चर के अनुसार सैलेरी मिलेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI ने रेड बॉल क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए फीस बढ़ाने का प्लान तैयार किया है।

कई खिलाड़ी टी-20 खेलने में लगे
पिछले दिनों BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों को लेकर वॉर्निंग दी थी। बोर्ड ने कहा था कि जो खिलाड़ी फिट हैं और नेशनल टीम का हिस्सा नहीं हैं तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना ही होगा। इसके बावजूद ईशान किशन, क्रुणाल पंड्या और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों ने अपने स्टेट के लिए रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेला।

ईशान, क्रुणाल और चाहर ने फरवरी में ही IPL की तैयारी करना शुरू कर दिया। ईशान मुंबई इंडियंस, पंड्या लखनऊ सुपरजायंट्स और चाहर चेन्नई सुपरकिंग्स से खेलते हैं।

साल में सभी टेस्ट सीरीज खेलने पर बोनस भी मिलेगा
BCCI के अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘नया सैलरी स्ट्रक्चर IPL के बाद लागू हो सकता है। इसमें खिलाड़ी अगर साल में टीम से सभी टेस्ट सीरीज खेलता है तो उसे बोनस भी मिलेगा। उन्हें एनुअल सैलेरी और मैच फीस के अलावा भी पैसे दिए जाएंगे।

ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि खिलाड़ी रेड-बॉल क्रिकेट खेलने में ज्यादा इंटरेस्ट दिखाएं। इससे खिलाड़ियों को टेस्ट खेलने का ज्यादा फायदा मिलेगा।’

मोहम्मद शमी ने लंदन में कराई सर्जरी​​​​​​

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोमवार को लंदन में एड़ी की सफल सर्जरी करवाई। शमी ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। शमी ने पिछले साल टीम इंडिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप खेला था, इसके बाद से ही वह इंजरी के कारण क्रिकेट नहीं खेल सके।