सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :अमेरिका के लास वेगास में 1 जनवरी को ट्रम्प होटल के बाहर हुए ट्रक ब्लास्ट मामले को FBI ने सुसाइड की घटना बताया है। इस ब्लास्ट की वजह से 7 लोग घायल हो गए थे। FBI ने टेस्ला ट्रक के अंदर मृत पाए गए शख्स की पहचान कोलोराडो के एक अमेरिकी सैनिक मैथ्यू लिवेल्सबर्गर (37 साल) के रूप में की है।
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक मैथ्यू का कुछ दिन पहले पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने उससे संबंध तोड़ लिया था। मैथ्यू की एक बेटी भी है। ऐसी आशंका जाहिर की गई है कि लिवेल्सबर्गर की पत्नी को उसके अफेयर के बारे में पता चल गया था। क्रिसमस के अगले दिन लिवेल्सबर्गर का पत्नी से इसी बात पर झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह अपने घर कोलोराडो स्प्रिंग्स से चला गया था।
ब्लास्ट से पहले खुद को गोली मारी
मैथ्यू अमेरिकी सेना में 19 साल से काम कर रहा था। उसने ब्लास्ट से पहले अपने सिर में गोली मारी थी। ट्रक में आतिशबाजी का सामान भी रखा हुआ था। इसमें कैसे आग लगी अभी तक पता नहीं चला है। FBI ने यह भी कहा कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है जो लिवेल्सबर्गर का किसी आतंकी संगठन से संबंध बताती हो।
FBI ने कहा कि इस घटना में शामिल मैथ्यू लिवेल्सबर्गर (37 साल) सेना से कुछ दिनों की छुट्टी लेकर आया था। लास वेगास आने से पहले उसने 28 दिसंबर को टेस्ला ट्रक भाड़े पर लिया था।
FBI ने बताया कि साइबर ट्रक में मिला शव इतना जल चुका था कि इसकी पहचान करना मुश्किल था। बाद में पहचान पत्र, पासपोर्ट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी के आधार पर शव की पहचान मैथ्यू लिवेल्सबर्गर के तौर पर की गई। उसके सिर पर गोली लगी थी और पैरों के पास एक बंदूक पड़ी थी।
न्यू ऑरलियंस ट्रक हमले का टेस्ला साइबर ट्रक हादसे से कनेक्शन नहीं FBI ने कहा कि उन्हें अभी तक नए साल के दिन न्यू ऑरलियंस ट्रक हमले और उसी दिन बाद में लास वेगास में हुए साइबरट्रक विस्फोट के बीच कोई कनेक्शन नहीं मिला है। न्यू ऑरलियंस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 30 लोग घायल हुए थे।
अमेरिका में हाल ही में हुए दोनों घटनाओं में आरोपी अमेरिकी सेना से जुड़ा कर्मचारी निकला है। जिनमें अफगानिस्तान, फोर्ट ब्रैग, नॉर्थ कैरोलिना में काम किया था। वहीं, दोनों ने एक टीम में रहकर काम किया था नहीं इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी अभी नहीं मिली है। साथ ही दोनों आरोपियों के एक दुसरे के बीच दोस्ती की भी कोई जानकारी नहीं मिली है।
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक लिवेल्सबर्गर यूएम आर्मी के ग्रीन बैरेट में शामिल था और 10वें स्पेशल फोर्स ग्रुप के साथ मिलकर जर्मनी में ड्यूटी कर चुके हैं। मैथ्यू को अमेरिकी सेना की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका था। उसे पहले पांच ब्रॉन्ज स्टार मिल चुका था। इसके अलावा वीरता पुरस्कार, सेना बैच और प्रशस्ति पदक भी मिला था।
#टेस्लाट्रक #अमेरिका #ब्लास्ट #अंतरराष्ट्रीयसमाचार