काबुल । तालिबान के अमानवीय और संवेदनहीन शासन से बचने के लिए अफगानी नागरिक देश छोड़कर भागने को विवश हो रहे हैं। पूरे अफगानिस्तान में भगदड़ मची हुई है। काबुल हवाईअड्डे पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद हैं। हर किसी की कोशिश बस किसी तरह देश से बाहर निकलने की है। इसी जद्दोजहद में उड़ते विमान से गिरकर कुछ लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है। इस बीच, एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसने अपने अफगानी होने का दर्द बयां किया है।

वायरल वीडियो में लड़की अफगानी भाषा में अपना दर्द बयां कर रही है। वो रोते हुए कह रही है कि हमारा होना किसी के लिए मायने नहीं रखता है, क्योंकि हम अफगानिस्तान में पैदा हुए हैं। वीडियो में लड़की को कहते देखा जा सकता है कि मुझे आंसू पोंछने होंगे, किसी को हमारी परवाह नहीं है। हम इतिहास में धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगे।

इस 45 सेकंड के वीडियो में लड़की ने वो सब बयां कर दिया है, जो इस वक्त अफगानिस्तान के लोग महसूस कर रहे हैं। वीडियो को अफगान उपन्यासकार खालिद हुसैनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसे अब तक 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। बता दें कि तालिबान के काबुल पर कब्जे के साथ ही अफगानिस्तान छोड़ने वालों की बाढ़ आ गई है। एयरपोर्ट का नजारा किसी बस स्टैंड जैसा हो गया है। हर तरफ भीड़ नजर आ रही है। दूसरी ओर, पाकिस्तान सहित कुछ देशों ने अफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत का समर्थन किया है। इसमें चीन के साथ-साथ रूस और ईरान भी शामिल है। इन देशों को उम्मीद है कि तालिबान का शासन स्थायी होगा और अमेरिका की हार से स्थायी शांति की उम्मीद जगी है। वहीं, अमेरिका, ब्रिटेन, साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों ने अफगानिस्तान स्थित अपने दूतावासों को बंद कर दिया हैं और अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के प्रयास में लग गए हैं।