सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने 5 दिनों में 34.6 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म ने मंगलवार को सिर्फ 3.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। दूसरी तरह साउथ की दो बड़ी फिल्मों का हाल भी कुछ ऐसा ही है।

रवि तेजा की फिल्म ईगल ने 5 दिनों में 18.85 करोड़ रुपए का टोटल कलेक्शन किया है। मंगलवार को फिल्म ने महज 1.25 रुपए कमाए। रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम ने अब तक 12.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। ये दोनों फिल्म तमिल और तेलुगु दो भाषाओं में रिलीज हुई हैं।

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का अब तक का कलेक्शन

पहले दिन- 6.7 करोड़

दूसरे दिन- 9.65 करोड़

तीसरे दिन- 10.75 करोड़

चौथे दिन- 3.65 करोड़

पांचवें दिन- 3.85 करोड़

टोटल कलेक्शन- 34.6 करोड़

वीकडेज में गिरी फिल्म की कमाई

फिल्म ने पहले तीन दिन बहुत अच्छी कमाई की, लेकिन वीकडेज में इसका कलेक्शन गिर गया। रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को रविवार की तुलना में 66.05% की गिरावट देखी गई। मंगलवार को भी कमाई में गिरावट ही देखी गई।

आज वेलेंटाइन डे को देखते हुए फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि शाहिद की पिछली फिल्म जर्सी से इसकी तुलना करें तो यह उससे बहुत आगे है। जर्सी ने 19.68 करोड़ रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन किया था।

लाल सलाम का हाल बुरा

9 फरवरी को साउथ की दो बड़ी फिल्में लाल सलाम और ईगल भी रिलीज हुई हैं। रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के डायरेक्शन में बनी फिल्म लाल सलाम का हाल बुरा है। रजनीकांत के कैमियो के बावजूद इस फिल्म को दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है।

पहले दिन- 3.55 करोड़

दूसरे दिन- 3.25 करोड़

तीसरे दिन- 3.15 करोड़

चौथे दिन- 1.55 करोड़

पांचवें दिन- 1.45 करोड़

टोटल कलेक्शन- 12.95 करोड़

(ये आंकड़े तमिल और तेलुगु दोनों के मिलाकर हैं)

ईगल को भी दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला

तेलुगु फिल्मों के बड़े स्टार रवि तेजा की ईगल भी 9 फरवरी को रिलीज हुई थी। लाल सलाम की तुलना में इसके नंबर्स अच्छे हैं, लेकिन ओवरऑल काफी खराब हैं। लाल सलाम की तरह यह भी फिल्म तेलुगु और तमिल दोनों भाषाओं में रिलीज हुई है।