सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 8वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 31 रन से हराया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार को मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 246 रन ही बना सकी।

सचिन तेंदुलकर ने 200वां IPL मैच खेलने पर रोहित शर्मा को स्पेशल जर्सी दी। अभिषेक शर्मा ने सिक्स लगाकर हैदराबाद की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जमाया। उन्होंने 16 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। मैच के टॉप मोमेंट्स…

  1. सचिन ने रोहित को दी स्पेशल जर्सी

मैच से पहले पूर्व MI कप्तान रोहित शर्मा को सचिन तेंदुलकर से एक स्पेशल जर्सी मिली। रोहित मुंबई इंडियंस के लिए अपना 200वां मैच खेल रहे थे, इसीलिए तेंदुलकर ने उन्हें जर्सी गिफ्ट की। रोहित IPL के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं और वे एक दशक से अधिक समय से टीम का हिस्सा हैं। MI की स्पेशल जर्सी के पीछे रोहित के नाम के साथ ‘200’ नंबर लिखा है।

  1. टिम डेविड ने ट्रैविस हेड का कैच छोड़ा

SRH की पारी के दूसरे ओवर की पहली ही बॉल पर टिम डेविड ने ट्रैविस हेड का कैच छोड़ दिया। हार्दिक की बॉल पर हेड ने सामने की ओर शॉट खेला, वहां फील्डिंग पर तैनात टिम डेविड के हाथों से होकर बॉल चौके के लिए चली गई। हेड ने फिर 18 बॉल में अर्धशतक जमाया और 62 रन की पारी खेली।

  1. सिक्स लगाकर अभिषेक ने अर्धशतक पूरा किया

SRH के बल्लेबाज और प्लेयर ऑफ द मैच अभिषेक शर्मा ने 10वें ओवर में सिक्स लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। 10वां ओवर डालने आए क्वेना मफाका की तीसरी बॉल पर अभिषेक ने सामने की ओर साइटस्क्रीन पर सिक्स लगाया और अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। अभिषेक ने 23 बॉल में 63 रन की पारी खेली।

  1. समद से छूटा रोहित का कैच

SRH के खिलाड़ी अब्दुल समद ने रोहित शर्मा का कैच ड्रॉप कर दिया। चौथे ओवर की आखिरी बॉल पर शाहबाज अहमद ने शॉर्ट पिच बॉल फेंकी, इस पर रोहित शर्मा ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की। हालांकि, उन्होंने इसे मिसटाइम किया और गेंद मिड ऑन के पीछे गई।

मिड ऑन पर खड़े अब्दुल समद पीछे की ओर भागे और गेंद के नीचे आए, लेकिन बॉल उनके हाथ से छूटकर गिर गई और रोहित को जीवनदान मिल गया। रोहित आखिर में 26 रन बनाकर आउट हुए।