सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा एक बार फिर एल्बो (कोहनी) की चोट का शिकार हो गए हैं। इसी कारण वह आज से जोहान्सबर्ग में शुरू हो रहे घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में लायंस टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक बावुमा को मंगलवार को केपटाउन से लायंस टीम के साथ जुड़ना था, लेकिन वह जोहान्सबर्ग नहीं पहुंचे। लायंस टीम को बुधवार देर शाम जानकारी मिली कि बावुमा अब मैच में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, उन्हें यह नहीं बताया गया कि बावुमा की कौन-सी कोहनी चोटिल हुई है और चोट कितनी गंभीर है। इससे पहले बुधवार सुबह लायंस के कप्तान डोमिनिक हेंड्रिक्स ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह बावुमा के साथ इस अहम मुकाबले में खेलने को लेकर उत्साहित हैं।
पहले भी एल्बो चोट से जूझ चुके हैं बावुमा
बावुमा को 2022 में बाएं एल्बो में फ्रैक्चर हुआ था, जिसके कारण वह इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए थे और करीब तीन महीने मैदान से दूर रहे थे। इसके बाद पिछले साल अबू धाबी में आयरलैंड के खिलाफ एक वनडे मैच के दौरान सिंगल लेते समय वह फिर से गिर पड़े और उसी एल्बो को दोबारा चोटिल कर बैठे। इसके चलते वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए थे। इन सभी चोटों और दोनों हैमस्ट्रिंग में आई चोटों के बावजूद बावुमा ने इस घरेलू समर में जोरदार वापसी की। उन्होंने चार टेस्ट में दो शतक और श्रीलंका के खिलाफ लगातार चार फिफ्टी प्लस स्कोर किए। वह साउथ अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल तक भी लेकर गए। हालांकि पूरे सीजन वह अपनी एल्बो पर हेवी स्ट्रैपिंग के साथ ही बल्लेबाज़ी करते नजर आए।
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से बावुमा ने कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेली है। वह पिछले हफ्ते ब्लोमफोंटेन में लायंस की लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में टीम के साथ थे, जो बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसके बाद वह केपटाउन चले गए थे और फाइनल से पहले फिर से टीम से जुड़ने वाले थे, लेकिन अब उनकी चोट सामने आ चुकी है। बावुमा के पास कोई विदेशी अनुबंध नहीं है और यह घरेलू फाइनल उनका इस सीजन का आखिरी मैच होने वाला था, लेकिन नई चोट ने उनकी तैयारियों को झटका दे दिया है। इस हफ्ते ही उन्हें क्रिकेट साउथ अफ्रीका की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया गया है।
दक्षिण अफ्रीका को 11 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलना है। उससे पहले टीम मई के मध्य से इंग्लैंड में अभ्यास मैच खेलेगी, जिसमें एक मुकाबला अंतरराष्ट्रीय टीम के खिलाफ भी होगा। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की कोई अंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं है, क्योंकि अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल और काउंटी क्रिकेट में व्यस्त हैं।
#टेम्बाबावुमा #क्रिकेटसमाचार #फर्स्टक्लासक्रिकेट #चोट #दक्षिणअफ्रीका