सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: टेस्ला चीफ इलॉन मस्क ने मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग पर इंस्टाग्राम पर बाल शोषण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर कहा कि अगर सरकार टेलीग्राम CEO पावेल डुरोव की गिरफ्तारी को सही मानती है तो फिर जुकरबर्ग आजाद कैसे हैं?

मस्क ने कहा कि इंस्टाग्राम पर बाल शोषण की बड़ी समस्या है। उन पर भी वैसे ही आरोप हैं जैसे डुरोव पर हैं; लेकिन अब तक जुकरबर्ग की गिरफ्तारी नहीं हुई है, क्योंकि वह सरकार के आगे झुक चुके हैं। वह उन्हें बैकडोर से जरूरी डेटा पहुंचाते हैं और बोलने की आजादी को सेंसर करते हैं।

मस्क ने डुरोव की रिहाई के लिए सोशल मीडिया पर अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ इसी तरीके से चलता रहा तो फिर 2030 तक यूरोप में मीम शेयर करने पर भी फांसी दी जाने लगेगी।

फरवरी में जुकरबर्ग ने माफी मांगी थी

मस्क ने जुकरबर्ग के खिलाफ जिस बाल शोषण कांड का जिक्र किया है उसी सिलसिले में फरवरी में मेटा CEO ने अमेरिकी संसद में पीड़ित परिवारों से माफी मांगी थी। दरअसल मेटा पर अमेरिका में कई केस हुए हैं।

इंस्टाग्राम पर आरोप हैं कि वह बच्चों के सुसाइड और शोषण को बढ़ावा दे रहा है। इसके अलावा कई राज्यों ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर साइकोलॉजिकल मैनिपुलेशन क्रिएट करने का आरोप लगाया है। इसकी वजह से बच्चों को इंस्टाग्राम और फेसबुक की आदत पड़ रही है।

डुरोव दोषी हुए तो 20 साल जेल में रहना होगा

इससे पहले डुरोव को शनिवार को पेरिस के बाहर बॉर्गेट एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। वे अपने प्राइवेट जेट से वहां पहुंचे थे। पावेल के खिलाफ पहले ही गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

पावेल पर कंटेंट मॉडरेटशन में नाकाम रहने का आरोप है। इससे मैसेजिंग ऐप पर क्रिमिनल्स एक्टिविटीज को बेरोकटोक जारी रखने की परमिशन मिली। कंटेंट मॉडरेशन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से आपत्तिजनक या हानिकारक कंटेंट को देखने और उसे हटाने का प्रोसेस है।

डुरोव आतंकवाद, ड्रग्स, धोखाधड़ी, मनी लॉन्डरिंग, चाइल्ड पोर्नोग्राफी समेत कई आरोपों को लेकर कोर्ट में पेश होंगे। डुरोव अगर दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 20 साल तक की सजा हो सकती है।

रूस के जुकरबर्ग कहे जाते हैं डुरोव, 22 साल में बनाया सोशल मीडिया ऐप

रूस में जन्मे ड्यूरोव ने अपने भाई के साथ मिलकर 2013 में टेलीग्राम की स्थापना की थी। उन्हें रूस का जुकरबर्ग भी कहा जाता है। रूसी सरकार उनसे रूसी जनता से जुड़ा डेटा मांग रही थी जिससे परेशान होकर उन्होंने 2014 में देश छोड़ दिया था और सेंट किट्स एंड नेविस की नागरिकता हासिल कर ली थी।

शुरुआती कुछ साल में डुरोव ने कई देशों में सफर किया। उन्होंने 2017 में दुबई में अपना हेडक्वार्टर स्थापित किया। डुरोव ने 2021 में फ्रांसीसी नागरिकता हासिल की थी। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने रूसी नागरिकता छोड़ी है या नहीं।