हैदराबाद. तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) ने रविवार को केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हुए राज्य में पार्टी के अध्यक्ष बंदी संजय (Bandi Sanjay) को हल्की बातों को लेकर चेताते हुए कहा कि ‘हम तुम्हारी जुबान काट लेंगे.

’ केसीआर ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि संजय किसानों को बरगला रहे हैं और उनसे धान की खेती करने को कह रहे हैं. उन्हें झूठी उम्मीदें दे रहे हैं कि बीजेपी किसानों की उपज की खरीद सुनिश्चित करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘केंद्र सरकार ने कहा है कि वे धान की खरीद नहीं करेंगे.

यही वजह है कि कृषि मंत्री किसानों से दूसरी फसलों की खेती करने को कह रहे हैं, ताकि उनका नुकसान ना हो. केंद्र की सरकार गैर जिम्मेदार तरीके से व्यवहार कर रही है.’

 

उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने केंद्रीय मंत्री से सीधे तौर पर मुलाकात की और उनसे खरीदे हुए उबले चावल लेने को कहा. उन्होंने कहा कि वे इस बारे में फैसला करेंगे और बाद में सूचित कर दिया जाएगा. लेकिन अभी तक मुझे कोई जवाब नहीं मिला है. तेलंगाना के पास पिछले साल से ही 5 लाख टन धान बचा हुआ है.

केंद्र सरकार इसे नहीं खरीद नहीं रही है.’ तेलंगाना के बीजेपी अध्यक्ष पर बरसते हुए केसीआर ने कहा, ‘केंद्र सरकार कह रही है कि हम धान नहीं खरीदेंगे और राज्य बीजेपी कह रही है कि हम खरीदेंगे. हल्की बातों से बचिए. अगर आपने हमारे बारे में अनाप शनाप बोला तो आपकी जुबान काट लेंगे.’