पटना । राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव 30 अप्रैल को पटना आ सकते हैं। लालू यादव को चारा घोटाला से जुड़े एक मामले में जमानत मिल गई है। आरजेडी प्रमुख के पटना पहुंचने के बाद उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव यात्रा निकालेंगे। लालू के लाल ने इसे जनशक्ति यात्रा का नाम दिया है। तेज प्रताप यादव मजदूर दिवस के मौके पर 1 मई को यह यात्रा निकालेंगे।

इससे पहले उन्‍होंने एक वीडियो जारी कर यात्रा के समय और स्‍थान के बारे में अपने समर्थकों और प्रशंसकों से साझा किया है। तेज प्रताप यादव ने यह वीडियो अपने अंदाज में जारी किया है। इसमें उन्‍होंने कहा है कि मजबूर नहीं, मजबूत बनो। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने 1 मई को जनशक्ति यात्रा निकालने का ऐलान किया है। इससे पहले वीडियो जारी कर उन्‍होंने कहा ‎कि लड़ेंगे हम, जीतेंगे हम…मजबूर नहीं, मजबूत बनो।

तेज प्रताप यादव सुबह 9 बजे से पटना के नेउरा प्रखंड के कराई गांव से इस यात्रा की शुरुआत करेंगे। इसी को लेकर उन्‍होंने एक वीडियो जारी कर अपने समर्थकों को संदेश दिया है। बता दें कि तेज प्रताप यादव अपनी गतिविधियों को लेकर अक्‍सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं।  दरअसल, तेज प्रताप यादव ने अपने संगठन जनशक्ति परिषद को मजबूत करने का फैसला किया है। इसी के तहत उन्‍होंने जनशक्ति यात्रा निकालने की घोषणा की है।

तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति यात्रा निकालने के साथ ही जनता दरबार लगाने का भी ऐलान किया है। जनशक्ति परिषद के जिला अध्‍यक्ष भी तेज प्रताप की तर्ज पर जनता दरबार लगाएंगे। इसमें जनसमस्‍याओं को सुना जाएगा। बता दें कि तेज प्रताप यादव हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी के विधायक हैं।

आरजेडी के सदस्य रहते हुए तेज प्रताप ने जनशक्ति परिषद नाम से एक अलग संगठन बनाया है, जिसे अब वह मजबूती देने में जुटे हैं। उनका उद्देश्‍य इस संगठन का विस्‍तार प्रदेश के हर जिले तक करना है। आरजेडी आज भामाशाह की जयंती मना रहा है। इस मौके पर प्रदेश कार्यालय पर समारोह का भी आयोजन किया गया है। पार्टी के वैश्‍य प्रकोष्‍ठ के अध्‍यक्ष एवं राजद विधायक रणविजय साहू की अध्‍यक्षता में कार्यक्रम का संचालन होगा। इस कार्यक्रम में राजद के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद समेत पार्टी के अन्‍य वरिष्‍ठ नेता शामिल होंगे।