सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कंगना रनोट की अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट फिर एक बार टल गई है। मेकर्स ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अनाउंसमेंट करते हुए यह जानकारी दी।
14 जून को रिलीज हाेने वाली थी फिल्म
मेकर्स ने लिखा, ‘चूंकि कंगना इन दिनों देश सेवा में व्यस्त हैं ऐसे में हम फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट आगे बढ़ा रहे हैं। हम जल्द ही आपको इस बारे में अधिक जानकारी देंगे।’
बता दें कि इससे पहले यह फिल्म पिछले साल 24 नवंबर और फिर इस साल 14 जून को रिलीज होने वाली थी।
मंडी से BJP प्रत्याशी हैं कंगना
कंगना इन दिनों अपना पूरा वक्त चुनाव प्रचार को ही दे रही हैं। वो लोकसभा चुनाव 2024 में मंडी जिले से BJP प्रत्याशी हैं। ऐसे में वो इस फिल्म के प्रमोशन पर अपना वक्त नहीं दे पा रही हैं।
सतीश कौशिक और अनुपम खेर भी नजर आएंगे
इमरजेंसी में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपडे, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमण जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। यह दिवंगत एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक की भी आखिरी फिल्म है।
खुद कंगना ने किया फिल्म का निर्देशन फिल्म ‘इमरजेंसी’ की कहानी पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित है। फिल्म में इंदिरा के जीवन के कई अहम पड़ावों को दिखाया जाएगा। खुद कंगना ने इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ ही इसका निर्देशन भी किया है।