सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड– न्यूज़ भोपाल : टी-20 वर्ल्ड कप के 30वें मुकाबले में आखिरी गेंद तक रोमांच बना रहा। साउथ अफ्रीका ने आखिरी गेंद पर गुलशन झा को रनआउट कर महज 1 रन से मुकाबला अपने नाम किया। टीम ने टी-20 में पांचवी बार एक रन से जीत दर्ज की। मैच हारने के बाद नेपाल के खिलाफ भावुक हो गए।
साउथ अफ्रीका की इनिंग्स का 11वां ओवर अविनाश बोहरा को दिया गया। उन्होंने रीजा हेंड्रिक्स को गुड लेंथ बॉल की। हेंड्रिक्स ने लॉन्ग ऑफ की तरफ शॉट लगाया। फील्डिंग कर रहे कुशल भुर्टेल ने एक आसान कैच ड्रॉप किया और बॉल बाउंड्री पार कर गई। यह गलती टीम को बहुत भारी पड़ी। रीजा इस दौरान 30 रन पर थे। उन्होंने 43 रन की पारी खेली और टीम 13 रन से जीत गई।