सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत का सबसे बड़ा तकनीकी शोकेस — 32वां कन्वर्जेंस इंडिया और 10वां स्मार्ट सिटीज़ इंडिया एक्सपो — एग्ज़िबिशंस इंडिया ग्रुप (EIG) की एक पहल है, जिसका उद्देश्य ऐसी परिवर्तनकारी तकनीकों और समाधानों को प्रस्तुत करना है जो ‘डिजिटल इंडिया’, ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्मार्ट सिटीज़ मिशन’ जैसी पहलों को समर्थन देकर देश के भविष्य को आकार दे रहे हैं।

इस एक्सपो का उद्घाटन भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, श्री नितिन गडकरी ने किया। विशेष संबोधन में माननीय मंत्री ने कहा,

“आज हमारी अर्थव्यवस्था को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) दिशा दे रही है। भारत का भविष्य तकनीकी विकास से जुड़ा है, इसलिए हमें अनुसंधान और नवाचार को और आगे बढ़ाना होगा। खुशी की बात यह है कि हमारे पास सबसे अधिक युवा इंजीनियर हैं जो नवाचार और भविष्य की तकनीकों में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।”

“AI-ड्रिवन भविष्य की कल्पना आज: एक बेहतर कल के लिए नवाचार” की थीम के अंतर्गत यह आयोजन एक तकनीकी महोत्सव बना रहा, जिसमें हज़ारों विज़िटर और डेलीगेट्स ने विभिन्न टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को देखा और परखा। इस दौरान ड्रोन्स, रोबोटिक्स, एआर/वीआर ग्लासेस, मोबाइल और डिजिटल गेमिंग डिवाइसेज़ जैसी विश्वस्तरीय तकनीकों का भी लाइव अनुभव मिला। वहीं, स्मार्ट सिटी पैविलियन में स्मार्ट प्रोजेक्ट्स की श्रृंखला ने नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने वाली योजनाओं को दर्शाया।

एग्ज़िबिशंस इंडिया ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर सुश्री चंद्रिका बेहल ने कहा,

“यह एक्सपो तकनीकी उन्नयन और राष्ट्रीय विकास को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। साथ ही, यह देशभर में समावेशी और सतत् ईकोसिस्टम को बढ़ावा देता है। हम डीजिटेक स्पेस में व्यवसायों, विशेष रूप से स्टार्टअप्स के लिए एक प्रमुख मंच हैं, और कई ब्रांड्स को लॉन्च कर चुके हैं जो आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं। इस वर्ष की भागीदारी को देखते हुए, हम कंपनियों को ऐसे अवसर प्रदान करते रहेंगे जिससे वे वैश्विक ब्रांड बन सकें।”

इस आयोजन में केवल उत्पाद लॉन्च ही नहीं, बल्कि इन्वेस्टर मीट, साझेदारियाँ और करीब 40 कॉन्फ्रेंस सेशन्स भी आयोजित हुए, जिनमें विविध विषयों पर गहन चर्चा हुई। इन सत्रों में उद्योग प्रतिनिधियों, इनोवेटर्स, थिंक टैंक्स और शिक्षाविदों ने नई तकनीकों, बाज़ार की प्रवृत्तियों और भविष्य की दिशा पर विचार साझा किए। खास बात यह रही कि कई मंत्रालयों के प्रतिनिधियों ने भी इन चर्चाओं में भाग लेकर इंडस्ट्री के उज्जवल भविष्य की संभावना को और मज़बूत किया!

#कन्वर्जेंसइंडिया2025 #स्मार्टसिटीएक्सपो #तकनीकी_नवाचार #डिजिटलइंडिया #स्मार्टशहर