मुंबई । सिनेमा जगत में ‘बाहुबली’ फिल्म ने जो कीर्तिमान रचा उससे पहचान बनाने वाले निदेशक एसएस राजामौली की अगली फिल्म ‘आरआरआर’ का प्रशंसक बड़ी बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं। लंबे समय से रिलीज के लिए अटकी इस फिल्म के प्रदर्शन की तारीख बीते दिवाली को घोषित कर दिया गया। इसके बाद से फिल्म को लेकर लोगों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है। अब फिल्म के नए गाने ‘नाचो नाचो’ के प्रोमो ने प्रसंसकों की धड़कने तेज कर दी हैं। यह गाना एक डांस नंबर है, जिसे सिंगर विशाल मिश्रा और राहुल सिप्लिगुंज ने मिलकर गाया है।

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर गाने के प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा है कि फिल्म ‘आरआरआर’ का प्रमोशन तेजी के साथ चल रहा है। इस फिल्म के नए गाने ‘नाचो नाचो’ को 10 नवंबर की शाम 4 बजे किया जाएगा। फिलहाल, गाने का लिरिकल प्रोमो जारी किया गया है। महज 19 सेकेंड के प्रोमो को देखकर ऐसा लग रहा है कि गाने में राम चरण और जूनियर एनटीआर की जोड़ी धमाल करती हुई दिखाई देगी। म्यूजिक डायरेक्टर एम।एम। करीम के म्यूजिक से सजे गाने के धमाकेदार प्रोमो को यहां पर आप देख सकते हैं।

कुछ दिन पहले ही फिल्म के मेकर्स ने ‘आरआरआर’ का टीजर रिलीज किया था। टीजर रोंगटे खड़े कर देने वाला है। इसमें जूनियर एनटीआर, राम चरण और अजय देवगन एक्शन मूड में दिखे थे। साथ ही आलिया भट्ट की भी एक झलक दिखी थी। इस फिल्म को ‘बाहुबली’ की ही तरह बड़े स्तर पर बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के निर्माण में करीब 450 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। पहले यह फिल्म 13 अक्टूबर 2021 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन देश के अधिकतर राज्यों में थिएटर्स बंद होने की वजह से इसकी रिलीज डेट बदल दी गई। जूनियर एनटीआर और राम चरण की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को एक साथ पूरे भारत में अगले साल 7 जनवरी को सीधे थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि एसएस राजमौली की यह फिल्म ‘बाहुबली’ की ही तरह बॉक्स ऑफिस जबरदस्त धमाल मचाने के साथ भारी कमाई भी करेगी।