आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बीच अनुष्का शर्मा को शनिवार की सुबह अहमदाबाद एयरपोर्ट पर देखा गया। आज यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत- पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच खेला जाएगा। इसी बीच एक्ट्रेस टीम इंडिया और अपने पति विराट कोहली को सपोर्ट करने पहुंची हैं।

अनुष्का का एयरपोर्ट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह कड़ी सिक्योरिटी के बीच एयरपोर्ट से बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही हैं।

विराट को चीयर करने पहुंचीं अनुष्का

वीडियो में अनुष्का एयरपोर्ट पर ब्लैक पैंट सूट में नजर आ रही हैं। उन्होंने इसके साथ ब्लैक सनग्लासेस भी लगा रखे हैं। एयरपोर्ट पर अनुष्का फोटोग्राफरों को बिना पोज सीधे अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गईं। वीडियो सामने आते ही फैंस अनुष्का की तारीफ कर रहे हैं की वह अपने पति को सपोर्ट करने पहुंची हैं।

प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में थीं एक्ट्रेस

बता दें, कुछ दिन पहले अनुष्का के दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की खबरें जोरो पर थीं। ऐसे में कहा जा रहा था की प्रेग्नेंसी की वजह से अनुष्का वर्ल्ड कप मैच देखने नहीं जाएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिन पहले ही अनुष्का और विराट एक क्लिनिक के बाहर भी नजर आए थे। तब ही से एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की खबरें हैं।

हालांकि कपल की तरफ से अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। कपल ने 2017 में शादी की थी। शादी के चार साल बाद जनवरी 2021 में अनुष्का ने बेटी वामिका को जन्म दिया था ।

अनुष्का शर्मा का वर्कफ्रंट

अनुष्का शर्मा 2018 के बाद से बड़े परदे से दूर हैं। अब वह जल्दी ही प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित बायोपिक फिल्म चकदा एक्सप्रेस में दिखाई देंगी। ये फिल्म पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की लाइफ पर बनी है। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने आई है। बता दें, एक्ट्रेस आखिरी बार 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ नजर आई थीं।