कोरबा शिक्षक कला साहित्य अकादमी के संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन के संयोजन व निर्देशन में जिला इकाई कोरबा के जिलाध्यक्ष श्रीमती गीतादेवी हिमधर, महासचिव मधुलिका दुबे प्रवक्ता मुकुंन्द उपाध्याय, जगन्नाथ हिमधर, संगठन मंत्री घनश्याम श्रीवास के कुशल नेतृत्व में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सदन कोरबा में सुबह 11 बजे से अकादमी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य कर रहे शिक्षको का सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया है। उक्त सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन होंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती गीता देवी हिमधर जिलाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि महापौर राजकिशोर, सभापति श्याम सुंदर सोनी, श्रीमती अर्चना उपाध्याय, दिलीप अग्रवाल, माणिक नवरंग विश्वकर्मा, श्रीमती गायत्री शर्मा,युनोश, मनोज कुमार गुप्ता, सूरज श्रीवास, सुश्री लक्ष्मी करियारे होंगे।अतिथि के रूप में शिक्षक कला एव साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के प्रांतीय व समस्त जिला पदाधिकारी होंगे।