सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने मुंबई में इसकी सक्सेस पार्टी होस्ट की।

इस मौके पर शाहिद कपूर वाइफ मीरा राजपूत के साथ पहुंचे। इवेंट में फिल्म की लीड एक्ट्रेस कृति सेनन, प्रोड्यूसर दिनेश विजन, डायरेक्टर अमर कौशिक, रकुल-जैकी, पूजा हेगड़े, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, हरमन बावेजा, रमेश तौरानी और आनंद एल राय समेत कई सेलेब्स पहुंचे।

फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शाहिद और कृति ने पहली बार साथ काम किया है।

कृति ने पैप्स के साथ कट किया केक

इस मौके पर कृति ने पैपराजी के साथ केक भी कट किया। साथ ही उन्होंने फैंस के साथ सेल्फी भी कैप्चर की। वो रेड वनपीस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। इवेंट में रकुल-जैकी भी शादी के बाद पहली बार किसी इवेंट में नजर आए।

पार्टी में कृति सेनन रेड वन पीस में नजर आईं। उन्होंने पैपराजी के साथ केक भी कट किया।

न्यूली वेड कपल रकुल और जैकी ने शादी के बाद पहली बार किसी इवेंट को अटैंड किया। दोनों यहां ब्लैक आउटफिट्स में नजर आए।

इस मौके पर कृति ने फैंस के साथ सेल्फी भी ली।

इवेंट में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, हरमन बावेजा और राकेश बेटी भी शामिल हुए।

ग्लोबली 150 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म

9 फरवरी को रिलीज हुई यह फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 20 दिनों में इसने इंडिया में 76 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। वहीं इसका ग्लोबल कलेक्शन 150 करोड़ के करीब पहुंच चुका है।