सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बीती रात शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसे उलझा जिया’ की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई सेलेब्स पहुंचे। शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत भी नजर आईं। वहीं छोटे भाई ईशान खट्टर भी अपनी मां के साथ पहुंचे। ईशान के साथ उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड भी आई थीं। जान्हवी कपूर भी स्टाइलिश आउटफिट पहने दिखाई दीं। जान्हवी ने कॉर्सेट टॉप के साथ फिटेड ट्राउजर पहना हुआ था। खुले बालों और मिनिमल मेकअप में जान्हवी खूबसूरत लगीं। कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन भी बहन के सपोर्ट में पहुंचीं।

बता दें, फिल्म रोबोटिक लव स्टोरी पर बेस्ड है। इसमें लव, इमोशनस और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। फिल्म 9 फरवरी यानी आज सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया अमित जोशी और आराधना साह ने डायरेक्ट किया है, और जियो स्टूडियो और मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म में शाहिद कपूर, कृति सेनन, धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया, राकेश बेदी, राजेश कुमार जैसे एक्टर नजर आएंगे।