सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। फर्स्ट वीकेंड पर 44 करोड़ 35 लाख रुपए कमाने के बाद इस फिल्म ने सेकेंड फ्राइडे को 2 करोड़ 85 लाख रुपए का कलेक्शन किया। अब इसका टोटल इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 47 करोड़ 20 लाख रुपए हो चुका है।
हालांकि, इससे पहले फिल्म ने वैलेंटाइन डे पर 6 करोड़ 75 लाख और गुरुवार को 3 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। अब उम्मीद है कि शनिवार और रविवार को इसके कलेक्शन में फिर से जम्प आएगा।
89.61 करोड़ हुआ फिल्म का ग्लोबल कलेक्शन
TBMAUJ सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि ग्लोबली भी अच्छा परफॉर्म कर रही है। फिल्म ने 9 दिनों में ग्लोबली 89 करोड़ 61 लाख रुपए का बिजनेस कर लिया है। इस फिल्म में शाहिद और कृति के अलावा धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया और राकेश बेदी जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं।
‘कुछ खट्टा हो जाए’ को मिली सिर्फ 25 लाख की ओपनिंग
वहीं इस फ्राइडे रिलीज हुई गुरु रंधावा की एक्टिंग डेब्यू फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ का बिजनेस पहले दिन फ्लॉप रहा। फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 25 लाख रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म में गुरु के अपोजिट सई मांजरेकर हैं। इसके अलावा इसमें अनुपम खेर, ईला अरुण और अतुल श्रीवास्तव जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं।
8वें दिन ‘लाल सलाम’ ने कमाए 27 लाख
फर्स्ट वीक में 15 करोड़ रुपए का बिजनेस करने वाली रजीकांत स्टारर ‘लाल सलाम’ ने 8वें दिन 27 लाख रुपए का बिजनेस किया। मेकर्स को उम्मीद थी कि सेकेंड वीकेंड पर यह बेहतर परफॉर्म करेगी पर ऐसा नहीं हुआ। 8 दिनों में इसने 15 करोड़ 35 लाख रुपए ही कमाए हैं।
22 करोड़ हुआ ‘ईगल’ का टोटल कलेक्शन
रवि तेजा स्टारर ईगल का कलेक्शन भी सेकेंड वीकेंड में लाखों में पहुंच गया। जहां गुरुवार को इसने 1 करोड़ का बिजनेस किया था, वहीं शुक्रवार को यह मात्र 57 लाख रुपए ही कमा पाई। अब इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 22 करोड़ 31 लाख रुपए हो गया है।