आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : शाहरुख खान और आमिर खान दोनों ही बहुत अच्छे दोस्त माने जाते हैं। भले ही दोनों ने अब तक किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया पर दोनों आम तौर पर एक-दूसरे से मिलते रहते हैं।

सोशल मीडिया पर शाहरुख का एक पुराना वीडियो वायरल है जिसमें वो आमिर से जुड़ा हुआ एक किस्सा सुना रहे हैं। 9 साल पुराना यह वीडियो एक मीडिया इंटरैक्शन का है।

टैक्सी में बैठकर हम हमारे बच्चों की बात कर रहे थे: शाहरुख

वीडियो में एंकर शाहरुख से कहती हैं कि आप दोनों साथ में एयरपोर्ट से टैक्सी में आए हैं। उसका एक्सपीरिएंस जरा शेयर कीजिए।

इस पर शाहरुख कहते हैं, ‘नहीं.. नहीं.. वो बुरा मान जाएगा.. डांटेगा मुझको.. सीनियर है वो मेरा। आमिर बहुत ही अच्छा आदमी और खूबसूरत एक्टर है। हम दोनों शुरू से एक-दूसरे को पहचानते हैं। हम दोनों टैक्सी में हमारे बच्चों के बारे में बात कर रहे थे। उसका जो नया बच्चा है वो दो साल का है और मेरा जो फ्रेश निकला है अबराम, वो 6 महीने का है।’

आमिर हर काम में बहुत टाइम लेता है: शाहरुख

वीडियो में शाहरुख ने बताया, ‘आमिर को कुछ बोलो तो वो बहुत वक्त लेता है डिसाइड करने में…अभी हम दोनों जब फ्लाइट में साथ थे तब मैंने ब्लैक कॉफी और आमिर ने टी ऑर्डर की थी। जब मैनेजर ने उनसे पूछा कि क्या वो चाय में थोड़ा दूध मिलाना चाहेंगे? तो आमिर ने कहा- थोड़ा रुकिए.. चाय का कलर आ जाने दीजिए..’

शाहरुख ने आगे कहा, ‘ऐसे ही जब आमिर हमारे घर आता है वो यह डिसाइड करने में काफी वक्त लेता है कि वो चाय पिएगा या कॉफी.. हम उससे कहते हैं कि तुम कल बता देना यार.. हम थोड़ा घूम के आते हैं..।’

बाद में शाहरुख ने आमिर की तारीफ भी की

इसके बाद शाहरुख ने आमिर की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, ‘मैंने उसके जितना सीरियस काम करते हुए किसी को नहीं देखा। वो बड़े ही ध्यान से काम करता है। वो बहुत ही कमाल का एक्टर और डायरेक्टर है। उसके जैसा मल्टीटेलेंटेड पर्सन मैंने कभी नहीं देखा।’

जल्द रिलीज होगी शाहरुख की डंकी

शाहरुख ने पिछले साल रिलीज हुई आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में कैमियो किया था। जहां आमिर ने इस फिल्म के बाद अब तक कोई फिल्म नहीं की है।

वहीं शाहरुख की इस साल दो फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ रिलीज हुई है। दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रहीं। अब क्रिसमस पर शाहरुख की फिल्म ‘डंकी’ रिलीज होनी है।