नई दिल्ली । देश की वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों के खरीदारों को लोन उपलब्ध कराने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) से करार किया है। इस योजना के तहत बीओएम, टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों के ग्राहकों को निचली दर पर कर्ज उपलब्ध कराएगा। इस भागीदारी के तहत ब्याज दर 7.15 फीसदी से शुरू होगी। यह रेपो से जुड़ी लोन रेट (आरएलएलआर) होगी। कंपनी सोमवार को बयान में कहा कि इस योजना के तहत वेतनभोगी कर्मचारियों, स्वयं रोजगार में लगे लोगों, पेशेवरों, कारोबारियों और कृषि क्षेत्र में लगे लोगों को वाहन की कुल लागत (ऑन-रोड) का 90 प्रतिशत तक कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने कहा कि कॉरपोरेट गाहकों को वाहन की कुल लागत का 80 प्रतिशत कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा। टाटा मोटर्स यात्री कारोबार इकाई के एक व‎रिष्ठ अ‎धिकारी ने कि कहा ‎कि महामारी की दूसरी लहर के प्रतिकूल प्रभाव से उबरने के लिए हमने व्यक्तिगत मोबिलिटी समाधान को अधिक सस्ता और पहुंच वाला बनाने का प्रयास किया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ भागीदारी के जरिए हम इस मुश्किल समय में अपने ग्राहकों के लिए विशेष कर्ज योजना की पेशकश कर रहे हैं।