रायपुर,। राज्य योजना आयोग द्वारा गठित आदिवासी विकास वन एवं वन्यजीव प्रबंधन और लघु वनोपज प्रबंधन क्षेत्रों का विकास के संबंध में गठित टास्कफोर्स की आज यहां योजना भवन नया रायपुर में मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं टास्कफोर्स के अध्यक्ष राजेश तिवारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में श्री तिवारी ने टास्कफोर्स के लिए गठित विभिन्न कार्य समूहों से एवं टास्कफोर्स के  सदस्यों से विस्तार से चर्चा कर उनके सुझाव प्राप्त किए। बैठक में कार्य समूहों के सदस्यों से श्री तिवारी ने अनुरोध किया कि प्रत्येक कार्य समूह अपनी बैठक कर अपनी रिपोर्ट टास्कफोर्स को शीघ्र प्रस्तुत करें, जिसके आधार पर टास्कफोर्स द्वारा व्यापक रिपोर्ट तैयार कर शासन को प्रस्तुत किया जा सके। श्री तिवारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे कार्य समूहों को अपने विभाग से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान करें।

जनजातीय समूह की शिक्षा व संस्कृति का विकास के कार्य समूह के अध्यक्ष डॉ. निस्तर कुजूर ने जनजातीय शिक्षा, संस्कृति पर अपने सुझाव एवं विचार रखे। इसी तरह से कार्य समूह के अन्य सदस्यों ने अपने सुझाव दिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के स्वास्थ्य, पोषण और खाद्य सुरक्षा कार्य समूह के डॉ. एन.एस. प्रशांत, डॉ. अनन्या, संजय शर्मा ने आदिवासियों के स्वास्थ्य पर आधारित सुझाव दिए। जनजातीय क्षेत्रों में प्रशासन, पेशा, संचार तकनीक के उपयोग पर गठित कार्य समूह के अध्यक्ष रवि आर. ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। विशेष पिछड़ी जनजातियों का समग्र विकास कार्य समूह के अध्यक्ष प्रोफेसर वर्जिनियस खाखा और सदस्य मिलिन्द थट्टे ने जनजातियों के समग्र विकास पर अपने सुझाव दिए। वन तथा वन्यजीव प्रबंधन पर आर.के. सिंह ने अपने विचार रखे। प्रोफेसर वर्जिनियस खाखा ने वन अधिकार और सामुदायिक वन अधिकार पर छत्तीसगढ़ में हुए कार्यों की सराहना की। कार्य समूह लघु वनोपज प्रबंधन के अध्यक्ष डॉ. वेंकटेश तगट ने कहा कि राज्य शासन द्वारा वनोपजों का समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीदी सराहनीय है। इसी तरह से जनजातीय समूहों की आजीविका पर समूह अध्यक्ष प्रवीर कृष्णा और सदस्य गंगाराम पैकरा ने आवश्यक सुझाव दिए। बैठक में विशेष रूप से उपस्थित विधायक अनूप नाग ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के समुचित विकास के लिए सरकार कृतसंकल्पित है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आदिवासियों के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। टास्कफोर्स के सदस्य ईतवारी बैगा सहित अन्य सदस्यों ने आदिवासियों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं उनके समग्र विकास के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में देश एवं प्रदेश के विभिन्न विशेषज्ञ टास्कफोर्स के सदस्यों ने भाग लिया।