सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह लंबे समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस शो का हिस्सा बनकर सोढ़ी ने सालों तक दर्शकों को एंटरटेन किया है। लेकिन अचानक शो से गायब हो गए थे। बताया जाता है कि शो छोड़ने का फैसला सोढ़ी का नहीं था। एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि उन्हें बिना बताए ही 2012 में उन्हें रिप्लेस कर दिया था।
सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में गुरुचरण सिंह बताया कि मेकर्स ने उन्हें ठीक उसी तरह शो से बाहर निकाला था जैसे जेनिफर मिस्त्री को निकाला था। एक्टर ने कहा- मैंने शो नहीं छोड़ा था बल्कि मुझे शो से निकाल दिया गया था। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ मेरी फैमिली की तरह है। अगर मैं उसे अपनी फैमिली नहीं मानता, तो उसके बारे में बहुत सी बाते करता, लेकिन मैंने कभी नहीं की।
गुरुचरण ने आगे कहा- एक एपिसोड के दौरान जब नए सोढ़ी को पेश किया गया तो मैं चौंक गया। उस समय मैं दिल्ली में अपनी फैमिली के साथ शो देख रहा था। उस एपिसोड में धरम जी फिल्म का प्रमोशन करने आए थे। उसी एपिसोड में उन्होंने नए सोढ़ी को पेश किया था। उस समय कॉन्ट्रैक्ट और समझौते के बारे में कुछ बातचीत चल रही थी। लेकिन मुझे यह भी नहीं बताया गया था कि रिप्लेस किया जा रहा है।
गुरुचरण ने कहा- मुझे रिप्लेस के बाद मेकर्स बहुत दबाव में थे। मुझे भी दर्शकों से बहुत दबाव मिल रहा था। मैं जब जिम जाता था, तो लोग कहते थे आप क्यों चले गए? अच्छा नहीं लग रहा है, आपको वापस जाना चाहिए। लोगों से मैं यही कहता था कि यह मेरे हाथ में नहीं है।
बता दें कि 2012 में शो छोड़े जाने के बाद गुरचरण सिंह वापस आ गए थे। लेकिन 2020 में शो से दोबारा अलग हो गए। फिलहाल वह पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं।