आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने लग्जीरियस कलेक्शन में एक SUV जोड़ ली है। एक्ट्रेस ने गणेश चतुर्थी के खास मौके पर मर्सिडीज-मेबैक GLS 600 एसयूवी खरीदी है। इस कार की कीमत 3.5 करोड़ रुपए है।
कार और शोरूम के ओनर के साथ तापसी की एक तस्वीर वायरल हुई है। जहां एक तस्वीर में वे अपनी कार न्यूली पर्जेड कार के साथ नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी में शोरूम ओनर उन्हें बुके प्रेजेंट करते दिख रहे हैं।
बॉयफ्रेंड और बहन के साथ स्टोर शेयर की
एक्ट्रेस ने इसी दिन सोशल मीडिया पर एक स्टोरी भी शेयर की। तस्वीर में उनके अलावा बहन शगुन पन्नू और बॉयफ्रेंड माथियास बो भी साथ नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘स्पेशल डे, स्पेशल पीपल, स्पेशल प्लेस’। इस मौके पर तापसी पिंक कुर्ता सेट में नजर आईं।’
तापसी बीते तीन साल से माथियास बो को डेट कर रही हैं। 43 वर्षीय बो डेनमार्क के बैडमिंटन प्लेयर हैं।
दीपिका समेत कई सेलेब्स ओन करते हैं यह कार
तापसी ने अपने लिए सिल्वर शेड कार चूज की। फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में लाउंज स्टाइल सीट, पैनोरमिक सनरूफ, बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, वर्चुअल असिस्टेंट, एंटरटेनमेंट पैकेज और एक छोटा रेफ्रिजरेटर भी है।
इससे पहले बॉलीवुड में आयुष्मान खुराना, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, कृति सेनन, अजय देवगन और शिल्पा शेट्टी समेत कई सेलेब्स यह SUV खरीद चुके हैं।
पहले से ही हैं इन कारों की ओनर
इस SUV के अलावा तापसी के कलेक्शन में पहले से ही मर्सिडीज-बेंज GLE, जीप कॉम्पास, BMW 3 सीरीज और ऑडी A8L जैसी लग्जीरियस कारें मौजूद हैं।
प्रोफेशनल फ्रंट पर तापसी इस साल क्रिसमस रिलीज होने वाली शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं। इसके अलावा वे फिर से आई हसीन दिलरुबा की भी शूटिंग कर रही हैं।