जयपुर । राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ हैं, यह प्राइवेट बस टैंकर ट्रेलर से टकरा गई। बताया जा रहा है कि हादसे में बस में सवार 12 लोगों की जलकर मौत हो गई।हादसे के बाद बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर जाम लग गया। बस में हादसे के समय 25 लोग सवार थे।

प्रशासन 10 लोगों को बाहर निकालने में सफल रहा है। बड़ी संख्या में पुलिसबल भी मौके पर पहुंच गया है।बस में सवार यात्री ने बताया कि बस 9:55 पर बालोतरा से रवाना हुई थी। इसी दौरान सामने से रॉन्ग साइड में आ रहे टैंकर ने बस को टक्कर मार दी। जिसके बाद बस में अचानक आग लग गई आग इतनी भयंकर थी कि चंद मिनटों में बस जलकर खाक हो गई। हालांकि, 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

जानकारी के अनुसार हादसा बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना इलाके के भांडियावास गांव के पास सुबह करीब 11.30 बजे हुआ। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे के समय बस में 25 सवारियां थी। घटना की जानकारी मिलते ही पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड को बुलाकर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। पचपदरा थानाधिकारी प्रदीप डागा के मुताबिक आग पर फिलहाल काबू पाया गया है।रेस्क्यू कर बस में फंसी यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है।

इस दौरान भांडियावास के पास सामने से आ रहे ट्रक ने ओवरटेक करने के प्रयास में बस को टक्कर मार दी जिससे यह भीषण हादसा हो गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिला कलेक्टर को घायलों का इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जोधपुर संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, बाड़मेर जिले के प्रभारी वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई और पचपदरा विधायक मदन प्रजापत मौके पर पहुंचे।उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करवाया।