सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: फोर्च्यून बारिशल ने 13 साल में पहली बार बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) का खिताब जीत लिया है। मीरपुर में खेले गए फाइनल में टीम ने कोमिला विक्टोरियंस को 6 विकेट से हराया।
काइल मेयर्स प्लेयर ऑफ द फाइनल रहे, उन्होंने 46 रन बनाने के साथ एक विकेट भी लिया। बारिशल टीम के ही तमिम इकबाल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 492 रन बनाए।
विक्टोरियंस की शुरुआत खराब
शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बारिशल टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बैटिंग करते हुए विक्टोरियंस की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में सुनील नरेन का विकेट गंवा दिया। मेयर्स ने उन्हें कैच आउट कराया।
यहां से कप्तान लिट्टन दास 16, तौहिद हृदॉय 15 और जॉनसन चार्ल्स भी 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मोईन अली भी महज 3 रन बनाकर रनआउट हुए। टीम ने 79 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए।
विकेटकीपर इस्लाम ने संभाला
आधी टीम पवेलियन लौटने के बाद विकेटकीपर माहिदुल इस्लाम अंकोन और जैकर अली ने टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। अंकोन 38 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच 46 रन की पार्टनरशिप टूटी।
आखिर में आंद्रे रसेल ने 14 बॉल पर 27 रन बनाए और टीम का स्कोर 154 तक पहुंचाया। जैकर 23 बॉल में 20 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। बारिशल टीम से जेम्स फुलर ने 2 विकेट लिए। जबकि काइल मेयर्स, मोहम्मद सैफुद्दीन और ओबेड मैकॉय को एक-एक सफलता मिली।
तमीम-मिराज ने दिलाई तेज शुरुआत
155 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बारिशल टीम को ओपनर्स ने तेज शुरुआत दिलाई। तमीम इकबाल और मेहदी हसन मिराज ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े। तमीम 39 और मिराज 29 रन बनाकर आउट हो गए।
मेयर्स ने 150 के करीब पहुंचाया
2 विकेट गिरने के बाद काइल मेयर्स ने तेजी से रन बनाए, उन्हें मुशफिकुर रहीम का साथ मिला। दोनों ने टीम का स्कोर 150 के करीब पहुंचाया। मेयर्स 46 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच 59 रन की पार्टनरशिप टूटी। मुशफिकुर भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
आखिर में महमूदुल्लाह ने 7 और डेविड मिलर ने 8 रन बनाकर टीम को 19 ओवर में ही जीत दिला दी। विक्टोरियंस टीम से मुस्तफिजुर रहमान और मोईन अली ने 2-2 विकेट लिए।
शोरिफुल इस्लाम टॉप विकेट टेकर
बारिशल के कप्तान तमीम इकबाल ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 492 रन बनाए। वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। ढाका के शोरिफुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा 22 विकेट लिए। ढाका के ही नईम शेख ने बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड जीता, उन्होंने 8 कैच और रन आउट किए।