आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म लियो के एक्टर मंसूर अली खान विवादों में घिर चुके हैं। उन्होंने इसी फिल्म की लीड एक्ट्रेस तृषा कृष्णन पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि वो उनके साथ रेप और बेडरूम सीन शूट करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनके इस आपत्तिजनक कमेंट के बाद तृषा ने उन्हें घटिया कहा था। मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंसूर ने साफ कहा कि वो अपने बयान के लिए माफी नहीं मागेंगे। अब उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की जा चुकी है। ये शिकायत नेशनल कमिशन फॉर विमेन द्वारा दर्ज करवाई गई है।
तमिलनाडु पुलिस ने लियो एक्टर मंसूर अली खान के खिलाफ तृषा की मर्यादा को ठेस पहुंचाने के आरोप में शिकायत दर्ज की है। द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार नेशनल कमिशन फॉर विमेन की शिकायत पर थाउजेंड लाइट्स ऑल वीमन पुलिस ने मंसूर अली खान के खिलाफ इंडियन पीनल कोड की धारा 354 (यौन उत्पीड़न) और धारा 509 (महिला की मर्यादा को ठेस पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द या एक्शन) के तहत मामला दर्ज किया है।
क्या था मंसूर अली खान का तृषा पर आपत्तिजनक बयान
अपनी फिल्म लियो पर बात करते हुए एक्टर मंसूर अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘जब मैंने सुना कि मैं तृषा के साथ काम करने वाला हूं, तो मैंने सोचा कि फिल्म में एक बेडरूम सीन होगा। मैंने सोचा कि मैं उसे वैसे ही बेडरूम में ले जा सकता हूं जैसे मैं पहले भी कई फिल्मों में दूसरी एक्ट्रेसेस को ले जा चुका हूं। मैंने कई फिल्मों में रेप सीन किए हैं तो मेरे लिए यह नया नहीं है। पर मेकर्स ने कश्मीर शेड्यूल में मुझे तृषा से मिलने तक नहीं दिया।’
माफी मांगने से कर दिया था इनकार
विवाद बढ़ने के बाद मंसूर अली खान ने मंगलवार को चेन्नई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, मैं माफी नहीं मांगूंगा। मैंने कुछ गलत नहीं किया है। तमिलनाडु के लोग मेरे पीछे हैं। मंसूर ने ये भी कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है।
तृषा ने कहा था- उनके साथ दोबारा कभी काम नहीं करूंगी
मंसूर का बयान सामने आने के बाद तृषा ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, मंसूर अली खान का एक वीडियो मेरे पास आया है, जिसमें वो मेरे बारे में भद्दी और घटिया बातें कर रहे हैं। मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं। मैं इसे सेक्सिस्ट, अपमानजनक मानती हूं। वो ऐसी इच्छाए रख सकते हैं, लेकिन मैं शुक्रगुजार हूं कि मैंने कभी उन जैसे घटिया इंसान के साथ स्क्रीन शेयर नहीं की और मैं ये सुनिश्चित करूंगी कि मेरे करियर में मैं कभी उनके साथ काम न करूं। उन जैसे लोग पूरी इंसानियत को शर्मसार करते हैं। लियो डायरेक्टर ने भी उनकी टिप्पणी पर जताई थी नाराजगी
फिल्म लियो के डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने भी मंसूर के बयान पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, किसी भी इंडस्ट्री में साथ काम करने वाली महिलाओं की इज्जत से कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता।
बताते चलें कि फिल्म लियो 19 अक्टूबर 2023 को रिलीज हुई है। फिल्म में थलापति विजय और ऋषा लीड रोल में हैं, जबकि मंसूर अली खान ने फिल्म में निगेटिव रोल निभाया है। फिल्म में संजय दत्त का भी अहम किरदार था। ये एक सुपरहिट फिल्म थी।