साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को फिल्ममेकर दिनेश विजान ने अपनी ‘मैडॉक फिल्म्स’ की अपकमिंग हिंदी वेब सीरीज के लिए फाइनल किया है। सूत्रों की मानें तो इस प्रोजेक्ट में तमन्ना भाटिया बहुत ही महत्वपूर्ण रोल निभाने वाली हैं। तमन्ना इस महीने के अंत में मुंबई में इस वेब सीरीज की शूटिंग शुरू भी कर देंगी। दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में तमन्ना को ‘मैडॉक फिल्म्स’ के ऑफिस के बाहर भी देखा गया था। जिससे अटकलें और भी तेज हो गई हैं। बता दें कि तमन्ना इससे पहले भी कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। खास बात है कि मैडॉक फिल्म्स की सीरीज के साथ तमन्ना हिंदी वेब स्पेस पर डेब्यू भी करने जा रही हैं। 2021 में उन्होंने ’11th Hour’ से तेलुगु वेब सीरीज में डेब्यू किया था। वहीं ‘नवंबर स्टोरी’ से उन्होंने तमिल वेब स्पेस में डेब्यू किया था, जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आई थी। फिलहाल, मैडॉक की इस अपकमिंग सीरीज को लेकर ज्यादा डिटेल्स बाहर नहीं आई हैं।