नांगरहार । अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से वहां के हालात बहुत बदल गए हैं। आए दिन तालिबानी लड़ाके आम लोगों का जिंदगी में दखल देते रहते हैं। हाल ही में नांगरहार प्रांत से एक मामला सामने आया है जहां तालिबानियों ने एक शादी समारोह में अचानक से फायरिंग कर दी जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार वालों ने बताया कि घटना सुरकरोड जिले के मारघोंडई गांव की है। यहां शादी समारोह में चल रहे म्यूजिक को बंद कराने के लिए तालिबानी पहुंचे थे, जिसके बाद समारोह में शामिल अतिथियों व तालिबानी लड़ाकों के बीच बहस हो गई। फिर गुस्से में आकर तालिबानी लड़ाकों ने अचानक से फायरिंग शुरू कर दी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पीड़ित के परिवार के एक सदस्य नूर हजरत ने कहा ‎कि मैंने संगीत बजाने के लिए तालिबानी लड़ाकों से विनती भी की लेकिन उन्होंने मुझे पीछे खींच लिया और गोलियां चला दीं। साथ ही उन्होंने सभी वाद्य यंत्र भी तोड़ डाले। वहीं इस्लामिक अमीरात के प्रवक्ता ने कहा कि बंदूकधारी लोग इस्लामिक अमीरात से ताल्लुक नहीं रखते हैं, यह घटना व्यक्तिगत विवाद के कारण हुई थी। फिलहाल स्थानीय अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की और कहा कि जांच शुरू कर दी गई है। एक सिक्योरिटी सोर्स ने बताया कि फायरिंग के आरोप में दो अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है। वहीं हादसे के वक्त मौजूद एक चश्मदीद ने कहा ‎कि लगभग आधी रात हो चुकी थी। शादी समाहोह में अचानक से तीन लोग घुसे। उनमें से एक ने वाद्य यंत्रों को तोड़ दिया और फिर बाहर चला गया और फिर लगभग 50 लोगों पर गोलियां चला दीं।