भोपाल।  दिः-10.08.2021 को वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्शन मे अपराधीयो के नियंत्रण एवं अपराधीयो की धर पकड हेतु गुण्डे बदमाशो के विरुद्ध एवं वाहन चोरो के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।

इस अभियान के तहत दिः-10.08.2021 को जरिये मुखबिर सूचना मिली की एक दुबला पतला लडका काले रंग का लोवर एवं नीले रंग की टी-शर्ट पहने हुये है जो अपने पास चोरी की मो/सा लिये बुये बेचने की फिराक मे घुम रहा है । जिसकी सूचना पर टीम गठित कर सूचना की तस्दीक हेतु रवाना किया गया जो दौराने तलाश सूचना सही पाई गई जो उपरोक्त हुलिया का लडका खडा मिला पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे टीम व्दारा घेराबंदी कर पकडा जिससे मौके पर वाहन क्र मो/सा स्पलेन्डर क्र एमपी/04/एनजेड-9630 को लिये मिला जिससे कागजात पूछा जो कोई संतोष जनक उत्तर नही दे सका नही कागजात पेश किया सबब टीम के व्दारा उक्त वाहन को VDP पोर्टल पर चैक करने पर थाना तलैया से चोरी का वाहन होना पता चला जो थाना तलैया के अप क्र 418/21 धाराः-379 भादवि की मशरुका होने से मय आरोपी मोहसिन पिता मोह अनवार उम्र 35 साल निवासी म.व 44 कोलीपुरा बुधवारा तलैया भोपाल को अपराध सदर गिरफ्तार किया जाकर 65,000 रुपये का मशरुका सुमार किया गया ।