भोपाल। वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्शन मे अपराधीयो के नियंत्रण एवं अपराधीयो की धर पकड हेतु गुण्डे बदमाशो के विरुद्ध एवं वाहन चोरो के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
इस अभियान के तहत दिः-18.08.2021 को जरिये मुखबिर सूचना मिली की एक दुबला पतला लडका काले रंग की शर्ट एवं नीले रंग की जीन्स पहने हुये है जो अपने पास चोरी की मो/सा लिये हुये बेचने की फिराक मे घुम रहा है । जिसकी सूचना पर टीम गठित कर रवाना किया गया जो दौराने तलाश सूचना सही पाई गई जो उपरोक्त हुलिया का लडका खडा मिला पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे टीम व्दारा घेराबंदी कर पकडा जिससे मौके पर वाहन क्र मो/सा स्पलेन्डर क्र MP/04/MP-2418 काले रंग को लिये मिला जिससे कागजात पूछा जो कोई संतोष जनक उत्तर नही दे सका नही कागजात पेश किया सबब टीम के व्दारा उक्त वाहन को VDP पोर्टल पर चैक करने पर थाना कोतवाली से चोरी का वाहन होना पता चला जो थाना कोतवाली के अप क्र 210/21 धाराः-379 भादवि की मशरुका होने से मय आरोपी मोह खालिद उर्फ भूरा पिता अब्दुल रसीद उम्रः-25 साल निवासी म.न 22 रथखाना मस्जिद के पास इब्राहिमपुरा थाना तलैया भोपाल के कब्जे से बरामद किया गया तथा आरोपी से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर एक एक्टिवा क्र MP/04/SW-4579 को सिल्लीखाना से चोरी कर गिन्नरी फिल्टर पंप के पास रखना बताया जिसकी निशादेही पर उक्त वाहन को बरामद किया गया जो थाना तलैया के अप क्र 448/2021 धाराः-379 भादवि का मशरुका होने से दोनो वाहन जप्त कर थाने लाया जो वाहन चोरी का होने से अप क्र 05/2021 धाराः-41(1-4)जाफौ/379 भादवि मे जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया दोनो प्रकरणों मे बाज्पता सुमार की जाती है जो कीमती सवा लाख रुपये का मशरुका बरामद किया गया तथा आरोपी पूर्व का सजायप्ता बदमाश है जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है ।
आपराधिक रिकार्डः- बदमाश के विरुद्ध थाना तलैया मे हत्या का प्रयास व मारपीट आर्म्स एक्ट व
कोतवाली मे चोरी सहित कुल आधा दर्जन अपराध पंजीबद्ध है । आरोपी हत्या के प्रयास मे पाँच वर्ष का सजाप्त्ता बदमाश है । सरहानीय भूमिकाः-थाना प्रभारी तलैया डीपी सिंह,सउनि शैलेन्द्र सिंह,संतोष रघुवंशी,प्रआर उमेश,चंद्रकांत आर-शैलेन्द्र,सुदीप,दीपेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही ।