आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पाकिस्तान ने मंगलवार को वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया। टीम ने श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में 345 रन बनाए। इस मुकाबले से पहले डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने बांग्लादेश को हराया। टीम ने धर्मशाला में 137 रन के अंतर से मुकाबला जीता।

पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान पैर में खिंचाव महसूस होने के बाद भी बैटिंग करते रहे और सेंचुरी लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। श्रीलंका के फील्डर्स ने आसान कैच छोड़े और सदीरा समरविक्रमा ने सेंचुरी लगाने के बाद विराट कोहली की तरह सेलिब्रेशन किया।

वहीं पहले मैच में बांग्लादेशी फील्डर्स ने बेहतरीन फील्डिंग कर 2 शानदार कैच पकड़े। सैम करन की एक बॉल स्टंप्स से तो लगी, लेकिन इस पर गिल्लियां नहीं गिरीं और बैटर आउट होने से बच गए।

इस स्टोरी में हम दोनों मुकाबलों के टॉप मोमेंट्स जानेंगे। शुरुआत पाकिस्तान-श्रीलंका मैच से…

  1. शाहीन और इमाम ने मेंडिस के आसान कैच छोड़े

पाकिस्तानी फील्डर शाहीन शाह अफरीदी और इमाम-उल-हक ने पारी की शुरुआत में कुसल मेंडिस के आसान कैच छोड़ दिए। शाहीन अफरीदी ने पांचवें ओवर की चौथी बॉल मिडिल स्टंप पर फुलर लेंथ फेंकी। कुसल मेंडिस ने ड्राइव किया, लेकिन बॉल शाहीन की ओर ही चली गई। अफरीदी ने फॉलो थ्रू में कैच करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से छूट गई।

7वें ओवर में फिर इमाम ने पॉइंट पोजिशन पर मेंडिस का कैच छोड़ दिया। ओवर की पांचवीं बॉल शाहीन ने ऑफ स्टंप के बाहर आउट स्विंगर फेंकी। मेंडिस फ्लिक करने गए, लेकिन बॉल पॉइंट की तरफ चली गई। बॉल सीधे इमाम के हाथ में गई, लेकिन वह कैच नहीं पकड़ सके।

पहले जीवनदान के वक्त मेंडिस 8 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे, उन्होंने इस मौका का फायदा उठाया और अगली ही गेंद पर छक्का लगा दिया। दूसरे जीवनदान के वक्त मेंडिस 18 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने दोनों मौकों का भुनाकर 65 बॉल पर सेंचुरी लगाई और 122 रन की पारी भी खेली।

  1. समरविक्रमा ने कोहली की तरह सेलिब्रेशन किया

श्रीलंका के सदीरा समरविक्रमा ने सेंचुरी लगाई, उन्होंने 89 बॉल पर 108 रन की पारी खेली। अपना शतक पूरा करने के बाद सदीरा ने बैट को छूआ और बैट से जवाब देने का इशारा किया। भारत के विराट कोहली ने इस सेलिब्रेशन को इंटरनेशनल क्रिकेट में इंट्रोड्यूस किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में उन्हीं के होम ग्राउंड पर सेंचुरी लगाने के बाद कुछ इसी अंदाज में सेलिब्रेशन किया था। तब से ही इस सेलिब्रेशन को कई क्रिकेटर्स अपना चुके हैं।

  1. दुषन हेमंथ ने पहले डाइविंग कैच पकड़ा, लेकिन फिर आसान कैच छोड़ भी दिया

दूसरी पारी में श्रीलंका के सब्स्टिट्यूट फील्डर दुषन हेमंथ ने बेहतरीन डाइविंग कैच पकड़ा। 34वें ओवर की पहली बॉल मथीश पथिराना ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ फेंकी। अब्दुल्लाह शफीक ने कट शॉट खेला, लेकिन बैकवर्ड पॉइंट पोजिशन पर खड़े हेमंथ ने अपने दाईं तरफ डाइव लगाई और बेहतरीन कैच पकड़ लिया। शफीक 113 रन बनाकर आउट हुए।

हेमंथ ने फिर 43वें ओवर में आसान कैच छोड़ दिया। ओवर की पांचवीं बॉल महीश तीक्षणा ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर फेंकी। सऊद शकील ने चिप शॉट खेला, लेकिन बॉल लॉन्ग ऑफ फील्डर की ओर हवा में खड़ी हो गई। यहां दुषन हेमंथ ने आगे आकर कैच लेने की कोशिश की, लेकिन डाइव लगाने में गेंद उनके हाथ से फिसल गई।vvv