होशंगाबाद । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर के अवसर पर जनजातीय कार्य विभाग होशंगाबाद के द्वारा ब्लॉक बनखेड़ी के शासकीय उत्कृष्ट टैगोर विद्यालय में अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पिपरिया ठाकुरदास नागवंशी द्वारा महात्मा गांधी जी एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर कलेक्टर होशंगाबाद नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह, संजीव मालानी, श्रीमती अर्चना साहू, नवनीत नागपाल, अरविंद साहू, श्रीमती कोशल्या बाई, हेमंत मुख्त्यार, लेखराम अहिरवार, धर्मेंद्र कुशवाहा, मानसिंह मेहरा, नारायण कवरेती , एसडीएम नितिन टाले, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती चंद्रकांता सिंह आदि अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधायक पिपरिया श्री नागवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी गांधीजी के विचारों से प्रेरणा ले और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए काम करें। सभी वर्गों का समान रूप से विकास हो इसी ध्येय के साथ एकजुट होकर आगे बढ़े। उन्होंने बताया कि सीएम राइस योजना के तहत 30 करोड़ की लागत से शासकीय उत्कृष्ट टैगोर विद्यालय का उन्नयन किया जाएगा, जिसमें आधुनिक प्रयोगशाला, पुस्तकालय से लेकर बच्चों के स्कूल आने जाने के लिए बस की सुविधा भी होगी।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि सद्भावना दिवस का यह कार्यक्रम संविधान में निहित समानता के अधिकार के प्रभावी क्रियान्वयन का माध्यम है। सद्भावना का यह संदेश समाज में कई वर्षों से स्थापित रूढ़िवादी मानसिकता ,अस्पृश्यता जैसी कुरीतियों को स्वयं से दूर करने तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं डॉ भीमराव अंबेडकर जी के पद चिन्हों पर चल समाज को एकरूप भाव से देखना सिखाता है।
यह संदेश 1 दिन, 1 साल नहीं बल्कि पूरे जीवन के लिए महत्वपूर्ण सीख देता है। सद्भावना के संदेश को अपने जीवन में उतारे। लोगों को जातिगत पैमाने पर ना देखकर उन्हें देश के नागरिक के रूप में देखें और एक साथ मिलकर देश के विकास पथ पर आगे बड़े।
पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चल समाज के सभी वर्ग एकजुट होकर देश के विकास में कार्य करें। अस्पृश्यता जैसी कुरीतियों को समूल नष्ट कर समाज में समरसता लाना ही राष्ट्रपिता गांधी जी के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम में विधायक श्री नागवंशी, कलेक्टर श्री सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सिंह एवं अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने सहभोज कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में शासकीय उत्कृष्ट टैगोर विद्यालय एवं अन्य विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने अस्पृश्यता के खिलाफ और देशभक्ति से ओतप्रोत शानदार नृत्य और गायन की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। साथ ही स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे लोगों को बताया।
निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार भेंट कर प्रोत्साहित किया गया। निबंध लेखन में विद्यालय स्तर पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र हरिओम पटेल एवं भाषण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट विद्यालय के ही सत्यम कुशवाहा प्रथम स्थान पर रहे हैं। निबंध लेखन में महाविद्यालय स्तर पर कुमारी रजनी अहिरवार को पहला स्थान प्राप्त हुआ।