जबलपुर । अंकुर कार्यक्रम के तहत एक से पांच मार्च तक चलाये जा रहे पौधारोपण महाअभियान में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने स्वयंसेवी संगठनों से सक्रिय भागीदारी निभाने तथा ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपने का आग्रह किया है। सोमवार को यहां कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुये कलेक्टर ने कहा कि महाअभियान में उन्हीं स्थानों पर पौधे लगाये जायें जहां उनको सुरक्षित रखा जा सके।

उन्होंने पौधों के बड़े होने तक उनकी देखभाल की जिम्मेदारी संभालने का अनुरोध भी स्वयंसेवी संगठनों से किया है। डॉ. इलैयाराजा ने स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों से पौधारोपण महाअभियान की सफलता के लिए सुझाव भी लिये। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने से ज्यादा महत्व उनकी सुरक्षा का है। इसलिए पौधारोपण उतनी ही संख्या में किया जाना चाहिए जितने की बड़े होने तक देखभाल की जा सके।

कलेक्टर ने स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों से पौधे लगाते समय उसके साथ अपनी फोटो वायुदूत एप में अपलोड करने को कहा। उन्होंने बताया कि अंकुर कार्यक्रम के तहत पौधारोपण महाअभियान में जिले में पदस्थ सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को भी दो-दो पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है।

पौधारोपण में श्रेष्ठ कार्य करने वाले स्वयंसेवी संगठनों को पांच मार्च को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित भी किया जायेगा। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ डॉ. सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर राजेश बाथम एवं शेर सिंह मीणा, जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक रवि बर्मन एवं जिला समन्वयक प्रदीप तिवारी तथा शहर में समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।