करण जौहर ने हाल ही में एक वीडियो पर रिएक्ट करते हुए इसे री-पोस्ट किया है। दरअसल वीडियो में यूएस नेवी के ऑफिसर एक डिनर बोट पर कल हो न हो का टाइटल ट्रैक गाते हुए नजर आ रहे हैं। यूएस नेवी का एक मेल ऑफिसर गिटार बजाते हुए दिख रहा है, वहीं फीमेल ऑफिसर हिंदी में गाना गा रही है। शाहरुख खान और प्रीती जिंटा स्टारर फिल्म 2003 में आई थी और इसे निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया था।

एक यूजर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “कल हो ना हो… दोस्त हमेशा के लिए होते हैं @USNavy बैंड एक पॉपुलर बॉलीवुड सॉन्ग के साथ मंत्रमुग्ध हो जाता है। अमेरिकी सेक्रेट्री नेवी द्वारा होस्ट की गई डिनर पार्टी।” करण जौहर ने वीडियो को री-शेयर कर शाहरुख खान, जावेद अख्तर, शंकर एहसान लॉय और डायरेक्टर निखिल आडवाणी को टैग करते हुए कैप्शन लिखा, “एंड द सॉन्ग लिव्स ऑन।”