एक्ट्रेस तब्बू बुधवार को अपनी अपकमिंग फिल्म भोला के सेट पर घायल हो गई हैं। तब्बू भोला में एक फियरलेस हाई रैंक पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसी के एक सीन में एक्शन करते हुए उन्हें मेजर इंजरी हुई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैदराबाद में भोला के एक सीन के लिए तब्बू घने जंगल में ट्रक चला रही थीं। उनके पीछ मोटरसाइकिल से कुछ गुंडे पीछा कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कांच का का एक टुकड़ा तब्बू की आंख के ऊपर लगा। फिल्म सेट पर मौजूद मेडिकल स्टाफ ने बताया कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।
साउथ की रीमेक है अजय की भोला
चोट लगने के बाद भोला के सेट से तब्बू को फिल्म के डायरेक्टर अजय देवगन ने छुट्टी दी है। यह पहला मौका नहीं है जब तब्बू अजय की फिल्म में पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी। इससे पहले वह दृश्यम में तेज-तर्रार पुलिस ऑफिसर रोल में नजर आईं थी। भोला साउथ की फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है।