सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड- न्यूज़ भोपाल: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रसिद्ध किरदार ‘सोढ़ी’ यानि गुरुचरण सिंह के अचानक गायब होने से उनके फैंस और करीबी लोग बेहद चिंतित थे। कई अटकलें लगाई जा रही थीं कि आर्थिक समस्याओं के कारण उन्होंने ऐसा कदम उठाया। परंतु, गुरुचरण सिंह ने खुद अपने गायब होने के असली कारण का खुलासा किया है।

कर्ज की वजह से नहीं, करीबी लोगों की वजह से हुए गायब:

गुरुचरण सिंह ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वह आर्थिक संकट के कारण नहीं, बल्कि अपने कुछ करीबी लोगों के दिल दुखाने की वजह से गायब हुए थे। उन्होंने कहा, “मेरे ऊपर कर्ज आज भी है, लेकिन मेरी नियत साफ है। मैं अपने सभी क्रेडिट कार्ड और ईएमआई की पेमेंट समय पर कर रहा हूं।”

स्पिरिचुअल जर्नी ने बदल दी जिंदगी:

गुरुचरण ने बताया कि वह 25 दिनों की स्पिरिचुअल जर्नी पर थे और इस दौरान उन्होंने दुनिया को नए नजरिए से देखा। उन्होंने कहा, “मैं बदल गया हूं। मैंने यह कदम किसी पब्लिसिटी स्टंट के लिए नहीं उठाया था।”

पैसों के मामले में किए अहम फैसले:

गुरुचरण ने बताया कि उन्होंने जीवन में कई आर्थिक फैसले लिए हैं। उन्होंने अपने ड्राइवर को बिना सोचे 50 हजार रुपये दे दिए थे और अपने कुक की मदद भी की थी। उन्होंने सभी को सलाह दी कि पैसों के लूप में फंसने से बचें।

असित मोदी का साथ:

गुरुचरण ने प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी का जिक्र करते हुए कहा, “असित जी ने मुझसे कहा था, ‘तू मुझे फोन कर लेता तो मैं भी तेरे साथ चल लेता।'” गुरुचरण ने यह भी बताया कि रिजेक्शंस मिलने के बाद वह खुद को दुनिया और परिवार से दूर करना चाहते थे।

गुरुचरण सिंह के इस खुलासे ने उनके फैंस और करीबी लोगों को चौंका दिया है। उनकी जिंदगी के इस कठिन दौर को सुनकर सभी ने उनके साहस और धैर्य की प्रशंसा की है।