बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू बतौर प्रोड्युसर फिल्म ‘ब्लर’ में नजर आने वाली हैं। तापसी ने पहली बार इसमें डबल रोल प्ले किया है। उन किरदारों के नाम गौतमी और गायत्री हैं। इसकी शूटिंग भरी बरसात में उत्तराखंड में हुई है। वो भी कोविड की दूसरी लहर के समय। साथ ही वहां और भी चुनौतियों के बीच तापसी पन्नू ने इस फिल्म के लिए अपनी बाकी फिल्मों की तारीखें एडजस्ट की थीं।

सोशल मैसेज वाली थ्रिलर फिल्म है ब्लर

‘ब्लर’ के बारे में बात करते हुए उनके प्रोड्यूसर पार्टनर विशाल राणा कहते हैं, ’इस फिल्म के लिए हमने स्पैनिश फिल्म ‘जूलियाज आईज’ के राइट्स लिए हैं। सौभाग्य से वो फिल्म कहीं किसी और OTT या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर नहीं है। ये ‘हू डन इट’ यानी ‘किसने मारा’ वाली टाइप की फिल्म नहीं है। उसके बजाय ये सोशल मैसेज वाली थ्रिलर फिल्म है।’

देसी इमोशन और कनेक्ट वाली कहानी

विशाल आगे कहते हैं, ‘यहां जो कहानी है, उसका इंडिया से गहरा इमोशनल कनेक्ट है। हमने ब्लाइंड लोगों को भी ये फिल्म दिखाई थी। इसे देखने के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें गौतमी या गायत्री के बजाय दीपक का किरदार प्ले करने वाले से मिलना है, जो तन्हा इंसान है। जिसे कोई देखता नहीं है। इसमें मैसेज है कि दीपक जैसे शख्स बस नंबर हैं, इनकी कोई अहमियत नहीं है। तापसी को तो मैं पहले से जानता हूं, पर उन्होंने जब ‘जूलियाज आईज’ के बारे में सुना तो वो भी इस फिल्म को करने को राजी हो गईं।’

फिल्म का बजट नपा तुला ही रखा

विशाल ने फिल्म के स्केल के बारे में कहा, ‘हमने इसका बजट नपा तुला ही रखा है। ये 20 से 30 करोड़ की फिल्म है। हालांकि हमने इसे विजुअली हाई बनाया है। ये कोई रेगुलर थ्रिलर फिल्म नहीं है। हम इसको शूट करने के लिए बाकायदा नैनीताल गए थे। वो भी कोविड के समय में, जिसके चलते हमारा खर्च एडिशनल हुआ। इसके लिए हमने अपने एक्टर्स के लिए पूरा चार्टर्ड प्लेन बुक किया था। होटलों में सिर्फ 10 से 20 कमरे नहीं ले सकते थे तो पूरे चार होटल बुक किए ताकि बायो बबल क्रिएट हो सके। हमने पहाड़ी एरिया में मॉनसून में फिल्म शूट की है। इसे हमने नैनीताल की छोटी गलियों में हमने शूट किया। वहां इतनी जगह नहीं होती थी कि वैनिटी खड़ी हो सके, खूब बारिश भी थी। तापसी ने फीमेल होते हुए 18 घंटे काम किया है। वो सेट पर हमारी हीरो थीं। उन्होंने कभी वैनिटी नहीं मांगी। वो सेट पर सबसे पहले आती थीं और सबसे बाद में जाती थी।’

विशाल ने लिए हैं ‘द ट्रांसपोर्टर’ के राइट्स

विशाल इसके अलावा अनीस बज्मी के साथ एक फिल्म कर रहे हैं। उन्होंने साथ ही एक और हॉलीवुड स्टार जेसन स्थेटम की फिल्म ‘द ट्रांसपोर्टर’ के राइट्स भी लिए हैं। इस बारे में वो कहते हैं, ‘अली अब्बास जफर के साथ हमने कोलैबोरेट किया है। इसके लिए 5 से 6 हीरो कंसीडरेशन में हैं, जो जेसन के रोल को प्ले करेंगे। हम इसे अगले साल जनवरी में अनाउंस करेंगे। हालांकि इसकी रायटिंग पर काम चालू है।’

बोनी कपूर वाला तरीका नहीं अपनाया

विशाल बेशक बैक टू बैक स्पैनिश और हॉलीवुड फिल्मों के राइट्स लेकर उनका रीमेक बना रहे हैं, मगर वो बोनी कपूर वाला तरीका नहीं अपना रहे कि दूसरे लैंग्वेज की थोक के भाव में फिल्में लेकर उनका रीमेक करते रहें। इस बारे में विशाल कहते हैं, ‘मैं वो काम नहीं कर रहा। ‘ब्लर’ के लिए मैंने एकमात्र स्पैनिश फिल्म ‘जूलियाज आईज’ के राइट्स लिए हैं। वो मेरी एकमात्र स्पैनिश फिल्म है, जिसके राइट्स मैंने लिए। अब मैं आगे नहीं लूंगा वो इसलिए कि मैंने कई स्पैनिश फिल्में देखीं हैं। देखने के बाद पता चला कि उसकी ऑलरेडी रीमेक साउथ इंडिया में बन चुकी है। तो बाकी भाषाओं की फिल्मों की राइट्स लेने के बजाय हम नए रायटर्स से मिल रहे हैं।’

अजय बहल हैं फिल्म के डायरेक्टर

तापसी को विशाल बहुत पहले से जानते हैं। इस बारे में वो कहते हैं, ‘ब्लर के लिए सबसे कम समय में तापसी का रिप्लाई आया था। उन्होंने फौरन इसमें काम करने के लिए हां कह दिया था। चाहे जो भी चुनौतियां आती रहीं। कोविड हो या डायरेक्टर चेंज होते रहे, लेकिन उन्होंने इसे नहीं छोड़ा। हमने इसके लिए तकरीबन 16 से 17 डायरेक्टर के नाम डिसकस किए थे। कभी कुछ नाम तापसी को पसंद नहीं आते थे तो कभी मुझे। फिर फायनली हम अजय बहल पर राजी हुए। क्योंकि जो मैसेज इस फिल्म में था, उसका सुर अजय बहल पकड़ पाए थे।’