सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने इसी साल 23 जून को डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो से शादी की। यह एक सीक्रेट वेडिंग थी। अब हाल ही में तापसी ने बताया है कि उन्होंने इसलिए गुपचुप तरीके से शादी की थी, क्योंकि वो नहीं चाहती थीं कि बाहरी लोग शादी पर जजमेंट दें।

तापसी ने बताया कि उनकी शादी में सिर्फ 100-125 लोग थे, जिनमें परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल थे। उन्होंने बताया कि शादी में नो-फोन पॉलिसी वाला सिस्टम नहीं था, बस उन्होंने सबसे रिक्वेस्ट की थी कि कोई भी शादी की तस्वीर बाहर शेयर ना करे।

हम अपने रिश्ते को सेलिब्रेट करना चाहते थे
फीवर FM से बातचीत में तापसी से मैथियास बो के साथ शादी के बारे में पूछा गया। जवाब में तापसी ने कहा कि उन्हें यह कहा जाना पसंद नहीं है कि वो उसकी हो गई।

उन्होंने आगे कहा- हमने बस एक शानदार पार्टी करने और अपने रिश्ते को सेलिब्रेट करने का फैसला किया था। इसी वजह से हमने गेस्ट लिस्ट बहुत टाइट रखी थी।

शादी में 100-125 शामिल हुए थे
तापसी ने बताया कि उनकी शादी में सिर्फ 100-125 लोग शामिल थे, जो इंडिया और डेनमार्क के रहने वाले थे। इस बारे में वे कहती हैं- जो लोग शादी में शामिल हुए थे, वो पिछले 10 साल से मेरे और मैथियास की लाइफ का हिस्सा रहे हैं।

तापसी बोलीं- शादी बहुत पर्सनल होती है
तापसी ने आगे शादी की तस्वीर ना शेयर करने पर बात की। उन्होंने कहा- शादी बहुत पर्सनल होती है। मैं अपनी शादी में किसी तरह का प्रेशर नहीं चाहती थी। मैं किसी फिल्म शूट पर नहीं थी।

मैं नहीं चाहती थी कि शादी की तस्वीर सामने आने पर लोग तरह-तरह की बातें करें। इसी वजह से मैंने सबसे रिक्वेस्ट की कि शादी से जुड़ी कोई भी तस्वीर बाहर ना आए।

हालांकि, मैंने किसी भी मेहमान का फोन जब्त नहीं कराया था और ना ही कोई सिक्योरिटी वाले को हायर किया था।

शादी में सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्त मौजूद थे
तापसी ने कहा कि उन्होंने शादी में प्राइवेसी बरकरार करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत नहीं की थी। उन्होंने कहा- यह सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि मैंने शादी में केवल उन लोगों को शामिल करने का फैसला किया था, जो हमें सीधे तौर पर जानते थे। शादी में सिर्फ आर्गनाइजर, दोस्त और परिवार वाले थे।

उनके लिए दुख होता है जो मैथियास को नहीं जानते
बातचीत के दौरान तापसी ने उन लोगों का भी जिक्र किया जिन्हें नहीं पता कि उनके पति कौन हैं। उन्होंने कहा- मुझे उन लोगों के लिए दुख होता है कि जो उन्हें (मैथियास बो) नहीं जानते। मैं उन लोगों को बताना भी नहीं चाहती हूं, क्योंकि वो ना तो एक क्रिकेटर हैं और ना ही बड़े बिजनेसमैन, इसलिए लोग जानने के लिए इच्छुक नहीं होते हैं। वो शायद दुनिया में बैडमिंटन खेल में सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं।

तापसी ने आगे मजाक में कहा कि ऐसा नहीं है कि वो मैथियास का फेस हाइड करके अंदर ले जाती हैं या पब्लिक प्लेस में लाती हैं।