आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के पास 7 इंटरनेशनल टी-20 मैच और एक IPL सीजन बचा है। इन मुकाबलों से ही जून में शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम तय होगी। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद सिलेक्टर्स ने रोहित शर्मा और विराट कोहली से आगे बढ़कर टीम चुनने के संकेत दिए थे।
दोनों खिलाड़ी एक साल तक कोई टी-20 मुकाबला नहीं खेले, लेकिन वर्ल्ड कप टीम में वापसी की चर्चा तेज है। अब सिलेक्टर्स के सामने नए समीकरण तलाशने और फिर खिलाड़ियों को उनके रोल में ढालने की चुनौती है। भारतीय टीम में सबसे ज्यादा माथापच्ची ओपनिंग स्लॉट्स को लेकर है, जहां 5 मजबूत दावेदार हैं।
एक नजर इन खिलाड़ियों के टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की संभावनाओं पर
यशस्वी जायसवाल: पहली 10 गेंदों पर दुनिया में दूसरा बेस्ट स्ट्राइक रेट
यशस्वी ने भारत के लिए इसी साल अगस्त में टी20 डेब्यू किया और तब से लगातार टीम का हिस्सा हैं। वे वर्ल्ड कप में ओपनिंग के सबसे बड़े दावेदार हैं। इसकी वजह है पहली गेंद से अटैक करने की क्षमता। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप से अब तक 132 खिलाड़ी दुनियाभर में ओपनिंग कर चुके हैं, इनमें पहली 10 गेंदों में यशस्वी का 167.51 का स्ट्राइक रेट दूसरा सबसे बेहतर है। लेग स्पिन भी डाल सकते हैं।
ईशान किशन: विकेटकीपिंग के विकल्प लेकिन बल्लेबाजी पर संदेह
ओपनिंग के दावेदारों में ईशान किशन अकेले विकेटकीपर हैं। केएल राहुल के अलावा वर्ल्ड कप टीम में इशान इकलौते विकेटकीपर नजर आते हैं। वे ओपनिंग और विकेटकीपिंग स्लॉट एक साथ भर सकते हैं। हालांकि, टी20 में उनकी बल्लेबाजी क्षमता पर संदेह है। पिछले वर्ल्ड कप से अब तक 13 मैचों में उनका औसत 19.46 और स्ट्राइक रेट 111.94 का है।
ऋतुराज गायकवाड: विंडीज की स्पिन पिचों के लिए महत्वपूर्ण बल्लेबाज
गायकवाड़ टी20 फॉर्मेट में स्पिन गेंदबाजी के शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं। पिछले टी20 वर्ल्ड से अब तक स्पिन के खिलाफ वे 47 के औसत और 166 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। वर्ल्ड कप में विंडीज की धीमी पिचों को देखते हुए टीम में उनकी जगह बन सकती है। हालांकि, शुरुआत में उनका धीमा स्ट्राइक रेट भी चिंता का विषय है, लेकिन लंबी पारियां खेलते हैं।
रोहित शर्मा: एक साल से कोई टी-20 नहीं खेले लेकिन वनडे फॉर्म शानदार
नवंबर 2022 में आखिरी टी-20 खेलने वाले रोहित टीम में वापसी की तैयारी में हैं। जाहिर तौर पर वे खेले तो प्रमुख ओपनिंग बल्लेबाज होंगे। हालिया वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने 126 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और वे ये कारनामा टी20 फॉर्मेट में भी कर सकते हैं। हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर संशय को देखते हुए उनके कप्तानी करने की भी चर्चा है।