सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच शनिवार सुबह 6 बजे टी-20 वर्ल्ड कप का मुकाबला डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा।
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर कुसल मेंडिस को चुन सकते हैं।
कुसल मेंडिस ने टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में 19 रन बनाए थे। वहीं टी-20 इंटरनेशनल के खेले 65 मैचों में 133.87 की स्ट्राइक रेट से 15373 रन बनाए हैं। जिसमें 14 अर्धशतक भी शामिल है। वहीं इस साल खेले 10 मैचों में 134.66 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए हैं।
बैटर्स
बल्लेबाज के तौर पर महमुदुल्लाहजेकर अली और पथुम निसांका को शामिल कर सकते हैं।
महमुदुल्लाहजेकर ने इस साल खेले 10 मैचों में 145.08 की स्ट्राइक से 177 रन बनाए हैं। 2 अर्धशतक भी जड़ा है। वहीं अब तक खेले 56 मैचों में 122.80 की स्ट्राइक से 1093 रन बनाए हैं। 6 अर्धशतक भी जड़ा है।
पथुम निसांका ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में केवल 3 रन बनाए। वहीं इस साल खेले 7 टी-20 मैचों में 158.13 की स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए हैं। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। अब तक खेले 49 मैचों में 115.86 की स्ट्राइक रेट से 1234 रन बनाए हैं।
ऑलराउंर्ड्स
ऑलराउंर्ड्स के तौर पर एंजेलो मैथ्यूज, शाकिब अल हसन, दासुन शनाका और वानिंदु हसरंगा को शामिल कर सकते हैं।
एंजेलो मैथ्यूज ने टी-20 वर्ल्ड के पहले मैच में 16 रन बनाए और 5.33 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की। वहीं इस साल खेले 10 मैचों में 222 रन बनाए हैं, साथ ही 7 विकेट भी लिए हैं। वहीं अब तक खेले 87 मैचों में 120.07 की स्ट्राइक रेट से 1370 रन बनाए हैं। साथ ही 6 अर्धशतक भी जमाया है। 46 विकेट लिए हैं।
शाकिब अल हसन ने इस साल खेले 5 मैचों में 105.45 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और 6 विकेट भी लिए हैं। वहीं अब तक खेले 122 मैचों में 2440 रन बनाए हैं। 12 अर्धशतक भी जड़ा है। साथ ही 6.78 से गेंदबाजी भी की है और 146 विकेट भी लिए हैं।
दासुन शनाका ने टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में 2 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 2 विकेट लिए और 9 रन भी बनाए। इस साल खेले 10 मैचों में 143.66 की स्ट्राइक से 102 रन बनाए और 7 विकेट लिए। वहीं अब तक खेले 98 टी-20 मैचों में 1453 रन बनाए। 32 विकेट लिए।
वानिंदु हसरंगा ने टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में 2 विकेट लिए। इस साल खेले 8 मैचों में 117 रन बनाने के साथ ही 15 विकेट भी लिए हैं। वहीं 65 मैचों में 650 रन बनाए हैं। जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है। इसके साथ ही 106 विकेट भी लिए हैं।