सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने टी-20 वर्ल्डकप 2024 ट्रॉफी जीतने पर टीम के लिए प्राइस मनी का ऐलान किया है। ANI ने यह खबर जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार लगाई है। जियो न्यूज के अनुसार, नकवी ने यह घोषणा रविवार को की।

जियो न्यूज के अनुसार, अगर पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्डकप जीतती है तो हर खिलाड़ी को 100,000 डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा। फिलहाल यह रकम पाकिस्तान में 2 करोड़ 77 लाख से ऊपर और भारत में 83 लाख 38 हजार रुपए के बराबर है। हालांकि PCB ने अब तक इस पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है।

भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में

टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत 2 जून से हो रही है और फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। टी-20 वर्ल्ड कप में 5-5 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इसी ग्रुप में आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका भी हैं। भारत और पाकिस्तान अपने सभी मैच अमेरिका में ही खेलेंगे।

वर्ल्डकप से पहले दो टी-20 सीरीज खेलेगी पाक टीम

पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड के खिलाफ तीन और इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में चार टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। दोनों सीरीज विपक्षी टीमों के घर में होगी। पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 10 मई से होने जा रही है। वहीं, पाकिस्तान की टीम 22 मई से इंग्लैंड के खिलाफ उनके घर में चार मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।

इंग्लैंड-आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और उस्मान खान।