सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: वर्ल्ड कप में आज नामीबिया और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच बारबाडोस के केसिंगटन ओवल मैदान पर देर रात 12:30 बजे से होगा।

विकेटकीपर

विकेटकीपर के तौर पर स्कॉटलैंड के मैथ्यू क्रॉस को चुन सकते हैं।

मैथ्यू क्रॉस ने इस साल खेले 6 टी-20 मैचों 115.44 की स्ट्राइक रेट से 142 रन बनाए हैं। वहीं अब तक खेले 71 मैचों में 115.57 की स्ट्राइक रेट से 1180 रन बनाए हैं। 5 अर्धशतक भी जमाया है।

बैटर्स

बल्लेबाज के तौर पर स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुन्से, जेजे स्मिट, माइकल जोन्स और ब्रैंडन मैकमुलेन को शामिल कर सकते हैं।

जॉर्ज मुन्से स्कॉटलैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेले अपने पहले मैच में नाबाद 41 रन की पारी खेली। वहीं, अब तक खेले 68 टी-20 मैचों में 143.40 की स्ट्राइक रेट से 1923 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं।

जेजे स्मिट नामीबिया के टॉप आर्डर बल्लेबाज है। उन्होंने 147.08 के स्ट्राइक रेट से 48 मैच में 834 रन बनाए हैं। ओमान के साथ खेले गए टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 59 रन की पारी खेली थी। इस मुकाबले में उन्होंने 2 विकेट भी लिए थे।

माइकल जोन्स ने टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेले अपने पहले मैच में 150 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 45 रन की पारी खेली। वहीं, अब तक खेले 7 टी-20 मैचों में 143.20 की स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए हैं। जिसमें 1 अर्धशतक शामिल हैं।

ब्रैंडन मैकमुलेन ने इस साल खेले 4 टी-20 मैचों 57.89 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं अब तक खेले 10 मैचों में 142.94 की स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाए हैं। 2 अर्धशतक भी जमाया है।

ऑलराउंर्ड्स

ऑलराउंडर के तौर पर डेविड विसे, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स और जेराड इरास्मस को चुन सकते हैं।

डेविड विसे नामीबिया के बेस्ट ऑलराउंडर हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में 9 रन बनाए। साथ ही 7.63 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और तीन विकेट लिए। उन्होंने 51 मैचों में 582 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 57 विकेट भी लिए जिसमें उनकी इकोनॉमी 7.16 है।

माइकल लीस्क ने अब तक खेले 61 टी-20 मैचों में 129.72 की स्ट्राइक रेट से 659 रन बनाए हैं और 40 विकेट भी लिए हैं।

क्रिस ग्रीव्स ने अब तक खेले 26 टी-20 मैचों में 16 विकेट लिए हैं। साथ ही 106.80 की स्ट्राइक रेट से 251 रन बनाए हैं।

जेराड इरास्मस नामीबिया के कप्तान है। उन्होंने 58 मैचों में 1352 रन बनाए है। अपने दम पर उन्होंने बड़े मैचों में नामीबिया को जीत दिलाई है। टी-20 इंटरनेशनल में उनके 45 विकेट है। इकोनॉमी रेट 5.09 है। उन्होंने अपने वर्ल्ड कप के पहले मैच में 2 विकेट भी लिए हैं।